पानी पर हुआ मैच
रग्बी जैसा हाई-एनर्जी खेल, जिसमें भाग-दौड़, छीना-झपटी और कुश्ती जैसी करामात एक साथ दिखती हैं, उस खेल में अगर तैराकी और मिला दी जाए तो क्या होता है, देखिए...
पानी पर रग्बी
लेक जेनेवा के पानी की सतह पर यह अनोखा मैच हुआ. ट्राई लाइन तक पहुंचने के लिए खिलाड़ियों को दौड़ना नहीं, पानी में कूदना था.
स्विट्जरलैंड पहुंचा वॉटर रग्बी
यह अनोखी प्रतियोगिता स्विट्जरलैंड में हुई जहां 20 से ज्यादा टीमों ने हिस्सा लिया. खेल देखने के लिए भी खूब लोग जुटे.
खेलते खेलते गिरे भी
खेलते हुए खिलाड़ियों का गिरना-गिराना तो आम बात है लेकिन यहां नहीं. यहां खिलाड़ी कई बार पानी में जा गिरे थे.
स्कोर करने के लिए कूदी
खिलाड़ियों को स्कोर करने के लिए रग्बी में एक लाइन पार करनी होती है. यहां वो लाइन मैदान के ही बाहर थी. यानी स्कोर करने के लिए पिच से पानी में कूदना था.
14 मिनट का गेम
इस टूर्नामेंट में नियम भी अलग थे. टीमें 5-5 खिलाड़ियों की थीं और एक गेम 14 मिनट का था.
मैदान भी फिसलन भरा
खिलाड़ियों को मैदान तक पहुंचने के लिए भी तैरकर जाना था. 25 मीटर चौड़ा और 35 मीटर लंबा यह मैदान काफी फिसलन भरा था. पिच को तैरने वाले विशेष डिब्बों के ऊपर बनाया गया था.
6 तस्वीरें
1 | 66 तस्वीरें