रियो में अमर होते उसैन बोल्ट को देखिए
१५ अगस्त २०१६जमैका के उसैन बोल्ट ने रियो ओलंपिक में 100 मीटर की रेस जीत ली. अमेरिका के जस्टिन गैटलिन, जो उनके सबसे तगड़े प्रतिद्वन्द्वी बताए जा रहे थे, दूसरे नंबर प रहे. बोल्ट ने 9.81 सेकंड का वक्त लिया. गैटलिन 9.89 सेकंड में पहुंच पाए जबकि तीसरे नंबर पर रहे कनाडा के आंद्रे डा ग्रासे ने 9.91 सेकंड लिए.
जिस दिन ओलंपिक खेल खत्म होंगे, यानी 21 अगस्त को बोल्ट का जन्मदिन है. वह 30 साल के हो जाएंगे. और 30 साल की अपनी इस जिंदगी में वह ऐसा सब हासिल कर चुके हैं जो अब तक कभी नहीं हुआ है. 11 बार के वर्ल्ड चैंपियन और वर्ल्ड रिकॉर्डधारी बोल्ट ने रियो में 100 मीटर की जीत के बाद कहा, "शानदार था. मैं उतना तेज तो नहीं दौड़ पाया लेकिन मैं खुश हूं कि मैं जीत गया. मैंने तो बताया ही था कि मैं जीतूंगा." बोल्ट ने कहा कि कोई मुझसे कह रहा था कि मैं अमर हो जाऊंगा, तो बस दो और रेस की बात है, फिर मैं विदा ले सकता हूं. अमरता!