वीडियो: पाकिस्तान में जब मुसलमानों ने एक सिख को बचाया
३१ मार्च २०१७पाकिस्तानी ब्लॉगर वकास शाह ने अपनी टीम के साथ मिल कर इस वीडियो को तैयार किया. उनका मकसद यह देखना था कि इस्लामी देश पाकिस्तान में आम लोग अन्य धर्म के लोगों को लेकर कैसा रवैया रखते हैं.
इसके लिए उन्होंने एक सिख युवक की मदद से वीडियो तैयार किया. वीडियो में खुद वकास सिख युवक के साथ दुर्व्यवहार करते नजर आते हैं और उससे पाकिस्तान से चले जाने को कहते हैं क्योंकि वह मुसलमान नहीं है. तभी सड़क पर मौजूद अन्य लोग सिख युवक की तरफदारी करते हैं और वकास से लड़ने को तैयार हो जाते हैं. देखिए वीडियो
उन्होंने कई जगहों पर जाकर ऐसा ही किया और हर लोग सिख युवक की मदद के लिए सामने आए. बाद में वकास लोगों को बताते हैं कि वह एक वीडियो शूट कर रहे हैं और लोगों का शुक्रिया अदा करते हैं. देश में सांप्रदायिक सौहार्द्र को दिखाने वाले इस वीडियो को पाकिस्तान में बहुत सराहा जा रहा है. मुस्लिम बहुल पाकिस्तान में अल्पसंख्यक अक्सर अपने साथ भेदभाव होने के आरोप लगाते हैं.