1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान में मीडिया पर प्रतिबंधों पर अमेरिका ने जताई चिंता

१४ सितम्बर २०२२

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थन वाले एक टेलीविजन नेटवर्क को चुप करने का हवाला देते हुए अमेरिका ने मंगलवार को पाकिस्तान में मीडिया पर प्रतिबंध पर चिंता जताई है.

https://p.dw.com/p/4GoRL
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइसतस्वीर: Tom Brenner/AP Photo/picture alliance

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने वॉशिंगटन में पत्रकारों से कहा, "हम पाकिस्तान में मीडिया कंपनियों और नागरिक समाज पर बड़े प्रतिबंधों से चिंतित हैं."

उन्होंने कहा, "हम चिंतित हैं कि मीडिया और सामग्री पर प्रतिबंध के साथ ही पत्रकारों के खिलाफ हमलों के लिए जवाबदेही की कमी, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार को कमजोर करती है."

ट्विटर के लिए काम कर रहे थे भारत और चीन के जासूसः व्हिसलब्लोअर

प्राइस ने एआरवाई न्यूज का हवाला देते हुए इशारा किया, जिसका हाल ही में नेटवर्क के एक पत्रकार के एक सवाल के जवाब में प्रसारण बंद कर दिया गया था.

एआरवाई नेटवर्क इमरान खान के प्रति सहानुभूति रखता है. इसी साल अप्रैल में इमरान खान संसद में अविश्वास के बाद प्रधानमंत्री पद से हटा दिए गए थे. उनकी जगह शहबाज शरीफ ने ली थी.

आरोप लग रहे हैं कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने इमरान के भाषणों तक ऑनलाइन पहुंच को भी रोक दिया है. इमरान खान एक बार फिर देश में अपनी राजनीतिक वापसी की तैयारी कर रहे हैं.

एनडीटीवी पर अडाणी के प्रभाव के पीछे ऋण का जाल और पेचीदा शेयरहोल्डिंग

अमेरिका पाकिस्तान का एक ऐतिहासिक सहयोगी है, लेकिन दोनों देशों के बीच संबंधों में उतार-चढ़ाव आते रहे हैं. खास तौर पर अफगानिस्तान के तालिबान के साथ संबंधों को लेकर, इमरान विशेष रूप से अमेरिकी सैन्य अभियानों की आलोचना कर चुके हैं.

अमेरिका ने हाल के सप्ताहों में पाकिस्तान को 5 करोड़ डॉलर से अधिक आर्थिक मदद देने का वादा किया है. पाकिस्तान फिलहाल अपनी अब तक की सबसे भीषण बाढ़ से जूझ रहा है जिसके कारण देश का एक तिहाई हिस्सा पानी में डूबा हुआ है. बाढ़ के कारण देश में 1400 के करीब लोग मारे गए हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने पाकिस्तान के प्रतिद्वंद्वी भारत के साथ बढ़ते अमेरिकी संबंधों के बावजूद, लड़ाकू विमान एफ-16 के लिए 45 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता देने का ऐलान किया है. अमेरिका ने कहा कि इन लड़ाकू विमानों के बेड़े से पाकिस्तान को आतंकवाद रोधी अभियान के संचालन में मदद मिलेगी. बाइडेन प्रशासन ने आठ सितंबर को डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन के फैसले को पलटते हुए पाकिस्तान को एफ-16 लड़ाकू विमान के रखरखाव के लिए आर्थिक मदद देने का ऐलान किया था.

एए/वीके (एएफपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी