1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

कोरोनाः अमेरिका में 24 घंटे में 1,514 मौतें

१३ अप्रैल २०२०

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1,514 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है. हालांकि शनिवार 11 अप्रैल को देश में 1,920 लोगों की मौत हुई थी.

https://p.dw.com/p/3aoqf
USA Coronavirus US-Präsident Donald Trump
तस्वीर: picture-alliance/Newscom/UPI Photo/C. Kleponis

जॉन्स होप्किंस यूनिवर्सिटी की तालिका के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1,514 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है. महामारी के कारण अमेरिका में अब तक 22,020 लोग मारे जा चुके हैं. विश्वभर में सबसे अधिक मौतें अमेरिका में ही दर्ज की गई है. सोमवार 13 अप्रैल की सुबह तक अमेरिका के बाद इटली में सबसे अधिक मौतें दर्ज की गई हैं. अमेरिका में सबसे अधिक 5,56,044 पॉजिटिव केस भी हैं. अमेरिका ने अब तक दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट किए हैं. अमेरिका अब तक 28 लाख से ज्यादा लोगों का टेस्ट कर चुका है.


अमेरिका राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस से फैली महामारी पर सुस्त प्रतिक्रिया देने से इंकार किया है. ट्रंप ने उस आरोप को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि उन्हें फरवरी में ही इस वायरस से निपटने के बारे में सलाह दी गई थी. ट्रंप ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का सहारा लेते हुए कहा, "विपक्षी दल फेक न्यूज पूरी ताकत के साथ फैला रहे हैं. मैंने जब चीन पर ट्रैवल बैन के बारे में बात की तो  मीडिया और विपक्ष ने  मेरी आलोचना क्यों की? उन्होंने उसे बहुत 'जल्दबादी में उठाया गया और गैर जरूरी' कदम बताया था. भ्रष्ट मीडिया!"

दरअसल ट्रंप की टिप्पणी न्यू यॉर्क टाइम्स की उस रिपोर्ट के बाद आई है जिसमें कहा गया था कि अमेरिका के स्वास्थ्य सलाहकार एंथोनी फौसी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने फरवरी में ही ट्रंप से सोशल डिस्टेंसिंग लागू करने के आदेश देने की सलाह दी थी. उस समय ट्रंप ने इस सलाह को मानने से इनकार कर दिया था.

चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस वैश्विक स्तर पर 1,14,101 लोगों की जान ले चुका है. वहीं संक्रमितों की संख्या 18 लाख पार कर चुकी है.

एए/सीके (एएफपी,रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें