1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

कोरोना के सामने बेबस अमेरिका!

३१ मार्च २०२०

अमेरिका में कोरोना के कारण तीन हजार से अधिक मौतें दर्ज की जा चुकी हैं और कोरोना पॉजिटिव मामलों में इसने इटली और स्पेन को पीछे कर दिया है. अमेरिका में अब तक कोरोना के एक लाख 62 हजार से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं.

https://p.dw.com/p/3aEHY
United Nations UN Hauptquartier New York USA Gebäude
तस्वीर: picture-alliance/dpa/K. Nietfeld

गुजरते वक्त के साथ अमेरिका में भी कोरोना वायरस पीड़ितों की मौत की संख्या बढ़ रही है. कोरोना के कारण अमेरिका में हाहाकार मचा हुआ है और देश में अब तीन हजार लोग मर चके हैं. जॉन्स होप्किंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना पीड़ितों की संख्या 1,63,000 पर पहुंच चुकी है. दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश भी महामारी के आगे त्राहिमाम कर रहा है.

कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या के मामले में इसने इटली, स्पेन और चीन को पीछे कर दिया है. राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के प्रशासन की कोरोना वायरस को लेकर शुरुआत में धीमी प्रतिक्रिया पर आलोचना हो चुकी है. अमेरिका का न्यू यॉर्क शहर जिसे कहा जाता था कि वह कभी सोता नहीं है लेकिन अब वहां की सड़कें वीरान हैं. दुकानों पर ताले लटके हैं, लोग घरों के भीतर कैद हैं. न्यू यॉर्क के अस्पतालों से भी भयावह तस्वीरें सामने आ रही है, यही हाल देश के अन्य शहरों का भी है. अस्पतालों में फेस मास्क और जीवन रक्षक उपकरणों जैसे सांस लेने के यंत्र तक की आपूर्ति नहीं है.

वायरस के बढ़ते मामलों के बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए कहा कि दस लाख से अधिक अमेरिकियों की कोरोना वायरस के संक्रमण के लिए जांच हो चुकी है. यह कुल जनसंख्या का महज तीन फीसदी ही है. वहीं, अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री एलेक्स अजार ने कहा कि हर दिन हम एक लाख सैंपल की जांच कर रहे हैं.रविवार को ही ट्रंप ने देश में सोशल डिस्टैंसिंग के दिशा-निर्देश बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिए थे. साथ ही ट्रंप ने कहा था कि अगले दो हफ्ते में अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण मृत्युदर बढ़ सकती है.

एए/सीके (एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें