1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

पत्रकारों के सिर काटने वाले आतंकियों पर मुकदमा शुरू

८ अक्टूबर २०२०

इस्लामिक स्टेट से जुड़े दो संदिग्ध ब्रिटिश आतंकवादियों को अमेरिका लाया गया है. आरोप है कि इन आतंकियों ने सीरिया में बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए नागरिकों, पत्रकारों के सिर कलम कर दिए थे और उसका वीडियो भी बनाया था.

https://p.dw.com/p/3jbI9
तस्वीर: Hussein Malla/AP/picture-alliance

इस्लामिक स्टेट के इन आतंकियों को उनके उच्चारण के कारण उन्हें "द बीटल्स" का उपनाम दिया गया था. साल 2014 और 2015 में इन आतंकियों ने ब्रिटिश, अमेरिकी और जापानी पत्रकारों और सहायताकर्मियों के साथ-साथ सीरियाई सैनिकों के सिर काट दिए थे. बुधवार को इन आरोपी आतंकियों को ब्रिटेन से अमेरिका लाया गया. अमेरिकी न्याय विभाग का कहना है कि इन दोनों कथित आतंकियों पर यातनाएं देने, सिर कलम करने और बंधकों के साथ सीरिया में अन्य क्रूर बर्ताव के आरोपों पर सुनवाई होगी.

जिन दो आतंकियों को अमेरिका लाया गया है उनके नाम हैं-अल-शफी शेख और एलेक्जेंड्रा कोटे. ये दोनों चार अपहरणकर्ताओं के समूह से संबंधित थे, जिन्हें उनके ब्रिटिश उच्चारण के कारण "द बीटल्स" उपनाम दिया गया था. बुधवार को दोनों की वर्जीनिया की एक संघीय अदालत में पेशी कराई गई और अदालत की जूरी ने उनपर आठ आरोपों के तहत मुकदमे की शुरूआत की. अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया कि इन दोनों ने एक क्रूर बंधक बनाने की योजना का नेतृत्व किया, जिसके कारण अमेरिकी पत्रकार जेम्स फोले सहित कई पश्चिमी लोगों की हत्या कर दी गई थी. एक साल पहले अमेरिका ने दोनों आतंकियों को सीरिया से बाहर कर इराक पहुंचाया था.

"द बीटल्स" आतंकियों ने 2014 और 2015 में अमेरिकी, ब्रिटिश और जापानी पत्रकारों, सहायताकर्मियों और कुछ सीरियाई सैनिकों का सिर काट दिया था और इस क्रूर वारदात को कैमरे में भी कैद किया था. आईएस ने ऐसे वीडिया का इस्तेमाल अपने प्रोपेंगेंडा को विश्वभर में फैलाने में किया था.

अमेरिकी न्याय विभाग के सहायक अटॉर्नी जनरल जॉन डेमर्स ने कहा कि कि ऐसे लोगों पर अमेरिकी अदालतों में मुकदमा चलाया जाएगा और दुनिया के किसी भी हिस्से में आतंकवादियों पर कार्रवाई की जाएगी. उनका पीछा किया जाएगा. उन्होंने कहा, "अगर आपके सिर पर अमेरिकी लोगों की हत्या का आरोप है तो आपको अमेरिका में न्यायिक प्रक्रिया का सामना करना ही पड़ेगा."

एए/सीके (एएफपी, एपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें