1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका और उसके साथी लोगों के वॉट्सऐप मैसेज पढ़ना चाहते हैं

४ अक्टूबर २०१९

अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने फेसबुक से कहा है कि वो सुरक्षा और अपराध से जुड़ी चीजों के चलते एनक्रिप्टेड मैसेजों को पढ़ना चाहती है. ऐसे में फेसबुक को इसके लिए इन सरकारों को तरीका बताना होगा.

https://p.dw.com/p/3QkYq
Symbolbild: Facebook (picture-alliance /N. Carson)
तस्वीर: picture alliance / empics

अमेरिका के अटॉर्नी जनरल विलियम बार के साथ ब्रिटिश और ऑस्ट्रेलियाई अटॉर्नी जनरलों ने फेसबुक से कहा है कि वो उनकी सरकारों के लिए वॉट्सऐप सहित दूसरे एनक्रिप्टेड मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स पर मैसेज पढ़ने के लिए कोई रास्ता तैयार करे. एनक्रिप्टेड मैसेज का मतलब ऐसे मैसेज होते हैं जो टेक्स्ट फॉर्म में ना होकर किसी कोड की फॉर्म में होते हैं और उन मैसेजों को भेजने वाले और प्राप्त करने के अलावा कोई और नहीं पढ़ सकता है. फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को लिखे एक पत्र में उन्होंने ये मांग की. इस पत्र के बाद टेक कंपनियों और सरकार के बीच विवाद होने की आशंका है. टेक कंपनिया प्राइवेसी का हवाला देकर अपने यूजर्स की निजी चैट्स साझा नहीं करती हैं.

इस पत्र में उन्होंने लिखा, "कंपनियों को जानबूझकर ऐसे सिस्टम बनाने से बचना चाहिए जिनसे किसी भी तरह से जानकारी ना मिल सके. ऐसा ना हो कि इस सिस्टम की वजह से गंभीर अपराध होने की सूरत में भी जांच ना हो सके." फेसबुक की मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप एंड टू एंड एनक्रिप्शन का इस्तेमाल करती है. दुनियाभर में वॉट्सऐप के करीब 150 करोड़ यूजर्स हैं. इस पॉलिसी की वजह से खुद फेसबुक भी यूजर्स के मैसेज नहीं पढ़ सकता है. हाल में फेसबुक ने घोषणा की थी कि इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर के लिए भी वो एंड टू एंड एनक्रिप्शन का फीचर लाने वाला है.

WhatsApp - Instant-Messaging-Dienst
तस्वीर: picture-alliance/dpa/C. Rehder

इस पत्र में ब्रिटिश गृह मंत्री प्रीति पटेल और ऑस्ट्रेलियाई गृहमंत्री पीटर डटन ने फेसबुक को लिखा है कि अपराधिक मामलों की जांच के लिए वॉट्सऐप के मैसेजों की जांच का अधिकार सरकारी एजेंसियों को दिया जाए. साथ ही दूसरे प्लेटफॉर्मों पर एंड टू एंड एनक्रिप्शन लागू करने की योजना को फिलहाल टालने के लिए कहा है. फेसबुक ने इसके जवाब में कहा है कि यूजर्स को अपनी निजी बातचीत को निजी रखने का अधिकार है. जब भी किसी सरकार द्वारा वैध शिकायत सामने लाई जाती तो उसमें फेसबुक मदद करता है. फेसबुक के प्रवक्ता जो ऑस्बोर्न ने कहा, "हम लोगों की निजता में पिछले दरवाजे से सेंध लगाने के सरकार के प्रयास का विरोध करते हैं. "

तीनों सरकारों ने पत्र में अपने तर्क में लिखा है कि आतंकवादी, बच्चों का यौन शोषण करने वाले और दूसरे अपराधी इन तकनीकों का इस्तेमाल कर अपने गुनाहों को छिपाते हैं. यह इस तकनीक का एक काला पहलू है. निजता और सरकार के बीच टकराव का ये मामला साल 2015 से शुरू हुआ जब ऐप्पल ने एक आतंकवादी के मोबाइल का लॉक प्राइवेसी का हवाला देकर खोलने से मना कर दिया था. इस आतंकवादी ने 2015 में 14 लोगों को मार दिया था. ऐप्पल के मना करने के बाद एफबीआई ने बड़ी रकम खर्च कर इस लॉक को खुलवाया था.

WhatsApp - Instant-Messaging-Dienst
तस्वीर: picture-alliance/N. Ansell

एनक्रिप्शन का एक अच्छा पहलू ये है कि इससे पत्रकारों, सरकार का विरोध करने वालो, सामाजिक कार्यकर्ताओं और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को सरकार के निशाने पर आने से बचाता है. साथ ही टेक कंपनियों का कहना है कि इससे एनक्रिप्शन से हैकर्स, अपराधियों और सरकार को ताकझांक करने से रोका जा सकता है. मार्च में एनक्रिप्शन पॉलिसी को दूसरे प्लेटफॉर्मों पर लागू करने की बात कहते हुए जुकरबर्ग ने कहा था कि इस तरीके का इस्तेमाल कर लोग बुरे काम भी कर रहे हैं. लेकिन जल्दी ही ऐसी कोई तकनीक विकसित की जाएगी जिसके द्वारा ऐसे लोगों की पहचान की जा सके.

आरएस/एनआर(एपी/रॉयटर्स)

______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay |