ओलंपिक की सबसे पुरानी तस्वीरें
ओलंपिक खेल दुनिया के सबसे बड़े खेल हैं, सिर्फ आकार और संख्या के कारण नहीं बल्कि भावनाओं के कारण भी. देखिए, ऐतिहासिक उद्घाटन समारोहों की कुछ ऐतिहासिक तस्वीरें...
1896, पहला आधुनिक ओलंपिक
पहली बार ओलंपिक प्राचीन ग्रीक में 776 बीसी में हुए थे. लेकिन 339 एडी में इन्हें थिओडोसियस ने बंद करा दिया. फ्रांसीसी नागरिक पिएरे डा कूबर्टिन की कोशिशों से ये फिर शुरू हुए. अप्रैल 1896 में पहले आधुनिक ओलंपिक खेल हुए.
1920, एंटवर्प
पहला विश्व युद्ध खत्म होने के दो साल बाद एंटवर्प में ओलंपिक हुए. बेल्जियम के इस शहर में उस ओलंपिक प्लैग को पहली बार फहराया गया, जिसे 1913 में डिजायन किया गया था.
1928, ऐम्सटर्डम
यहां पहली बार एक व्यवस्था बनाई गई कि ओलंपिक समारोह में क्या कैसे और कब होगा. ग्रीक टीम ने स्टेडियम में सबसे पहले प्रवेश किया. उसके पीछे अल्फाबेटिकल ऑर्डर में बाकी देश आए.
1936, बर्लिन
एथेंस से ओलंपिक मशाल की यात्रा बर्लिन ओलंपिक से ही शुरू हुई थी.
1936, नाजी जर्मनी
बर्लिन में पहली बार नाजी जर्मनी का झंडा दिखा. और एक मजेदार बात भी हुई. हैती और लिष्टेनश्टाइन की टीमें अपने-अपने झंडे लेकर आईं तो पता चला कि दोनों के झंडे एकदम एक जैसे हैं.
1964, टोक्यो
हिरोशिमा बेबी के नाम से चर्चित हुए योशिनारी सकाई ने टोक्यो में मशाल जलाई. सकाई का जन्म 6 अगस्त 1945 को हुआ था, जिस दिन अमेरिका ने जापान पर परमाणु बम गिराया था.
1980, मॉस्को
ओलंपिक में राजनीति का खेल भी होता है. मॉस्को में इसकी सबसे बड़ी मिसाल दिखी जब ब्रिटेन, जापान और पश्चिमी जर्मनी ने खेलों का बहिष्कार किया.
1992, बार्सिलोना
पहली बार तीर से मशाल जलाई गई. कैटालोनिया के विकलांग खिलाड़ी ने तीर चलाया. उस वक्त मशाल के पास एक अधिकारी उसे जलाने के लिए पहले से तैयार खड़ा था.
1996, अटलांटा
उस साल मोहम्मद अली का जादू साफ दिखा. वह ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. उन्होंने मशाल जलाई और लोगों की आंखें भीग गईं.
2004, एथेंस
आइसलैंड की आर्टिस्ट बजोर्क ने अपना गीत ओशियाना पेश किया था लेकिन चर्चा उनकी ड्रेस की रही जो 10 हजार स्क्वेयर फुट के आकार के नक्शे को ढक रही थी.
2008, बीजिंग
यह सबसे महंगा ओलंपिक उद्घाटन समारोह था. इसके लिए चीन ने 10 करोड़ डॉलर खर्च किए थे. 14,000 परफॉर्मर्स ने इसमें परफॉर्म किया था.
2012, लंदन
लंदन में क्वीन एलिजाबेथ ने उद्घाटन किया था. इस तरह वह दो देशों के ओलंपिक में उद्घाटन करने वालीं पहली राष्ट्रप्रमुख बनीं. 1976 में मॉन्ट्रियाल ओलंपिक का उद्घाटन भी उन्होंने ही किया था, बतौर कनाडा की महारानी के.