क्रेडिट स्विस को खरीदकर सुपरबैंक बनेगा यूबीएस
२० मार्च २०२३धनी देश स्विट्जरलैंड में रविवार को आम तौर पर कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं होती है, लेकिन यह कोई सामान्य घड़ी नहीं है. स्विट्जरलैंड अपने मशहूर बैंकिंग सिस्टम की इज्जत बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है. मामला स्विट्जरलैंड के दूसरे बड़े बैंक क्रेडिट स्विस के संकट का है. रविवार को राजधानी बर्न में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्विस नेशनल बैक ने एलान किया कि क्रेडिट स्विस को यूबीएस खरीदेगा. डील 3 अरब स्विस फ्रैंक (3.23 अरब डॉलर) में होगी.
स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलना बेरसेट के मुताबिक यह सौदा, वित्तीय सेंटर के तौर पर स्विट्जरलैंड पर भरोसा बरकरार रखने के लिए "सबसे अच्छा उपाय" है. उनके मुताबिक इससे स्विस सिस्टम और क्रेडिट स्विस पर विश्वास बनाए रखने में मदद मिलेगी.
3.23 अरब डॉलर के सौदे के तहत यूबीएस को क्रेडिट स्विस पर चढ़ा उधार भी खरीदना होगा. फिलहाल क्रेडिट स्विस 5.4 अरब डॉल के घाटे में है. यूबीएस के चीफ एक्जीक्यूटिव राल्फ हामेर्स ने स्विस मीडिया से बात करते हुए कहा कि यूबीएस, "क्रेडिट स्विस के जोखिम को संभाल लेगा." इस सौदे के एलान से पहले क्रेडिट स्विस और यूबीएस प्रतिद्वंद्वी बैंक थे.
सुपरबैंक बनेगा यूबीएस
डील के बाद हामेर्स दोनों बैंकों के चीफ एक्जीक्यूटिव होंगे. यूबीएस का दावा है कि इस संकट के बाद वह सुपरबैंक बनकर उभरेगा. हामेर्स ने कहा, "यूबीएस में हमारे पास पूंजी औसत बहुत अच्छा है और तरलता के लिहाज से भी हम बहुत अच्छी स्थिति में हैं. इस तरह हमने बाजार में फैले जोखिम को नियंत्रित कर लिया है."
क्रेडिट स्विस के ढांचे में बदलाव का संकेत देते हुए राल्फ हामेर्स ने कहा, "हमारा दूसरा कदम होगा, क्रेडिट स्विस के इंवेस्टमेंट बैंक को यूबीएस स्टाइल वाले इंवेस्टमेंट बैंक में बदलना. हम इसे कैपिटल-लाइट इवेस्टमेंट बैंक कहते हैं. ऐसा करने पर हम बहुत ज्यादा जोखिम नहीं लेते हैं."
क्रेडिट स्विस का स्टाफ तनाव में
सौदे के बाद क्रेडिट स्विस में रिस्ट्रक्चरिंग भी होगी. हामेर्स ने यह नहीं बताया कि कितने कर्मचारियों की नौकरी जाएगी, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि खर्च कम करने के लिए कदम उठाए जाएंगे. 50 देशों में क्रेडिट स्विस के 150 दफ्तर हैं. बैंक के कुल कर्मचारियों की संख्या 50,000 है. स्विट्जरलैंड के बाहर क्रेडिट स्विस का सबसे बड़ा ऑपरेशनल दफ्तर भारत में है.
क्या सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने से 2008 वाली मंदी आएगी
पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर दक्षिणपूर्वी एशिया में क्रेडिट स्विस के लिए काम करने वाले एक अधिकारी ने कहा, "मुझे नहीं मालूम कि मुझे रुकना चाहिए, छोड़ना चाहिए या फिर मेरे पास क्या विकल्प हैं?" इस अधिकारी के मुताबिक ग्राहक लगातार उनसे संपर्क कर रहे हैं और ऐसे सवाल पूछ रहे हैं, जिनका जवाब उनके पास भी नहीं है.
क्रेडिट स्विस के कर्मचारियों को यूबीएस के चीफ एक्जीक्यूटिव ने आश्वासन देते हुए कहा, "निश्चित तौर पर आगे बढ़ने के लिए मौके और संभावनाएं हैं. दुनिया भर में क्रेडिट स्विस के 50,000 कर्मचारी हैं, उनका भी हमारे साथ नया भविष्य है. मिलकर हम और भी शानदार बैंक बना सकते हैं."
बाजार की प्रतिक्रिया
पिछले हफ्ते ही क्रेडिट स्विस ने वित्तीय संकट से बचने के लिए 54 अरब डॉलर का कर्ज लेने का एलान किया था. इस एलान ने तेजी से गिर रहे क्रेडिट स्विस के शेयरों को कुछ घंटों के लिए संभाला. लेकिन बाजार में मौजूद घबराहट की वजह से निवेशकों ने क्रेडिट स्विस से अपना पैसा निकालना जारी रखा. इस कारण से शेयर फिर गिरने लगे.
रविवार को यूबीएस डील के एलान के बाद सोमवार सुबह एशियाई शेयर बाजारों में हल्की राहत जरूर दिखाई पड़ी, लेकिन वह फौरी थी. यूरोप के बाजार खुलते ही लाल होने लगे. इसका असर एशियाई और अमेरिकी शेयर बाजार पर भी पड़ा. यूरोप में 600 बैंकों के इंडेक्स में पांच फीसदी से ज्यादा गिरावट आई. फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन के सबसे बड़े बैंकों के शेयर भी गोता लगाने लगे.
ओएसजे/एनआर (एएफपी, रॉयटर्स, एपी)