स्वीडन के स्कूल में चाकू से हमला, दो महिलाओं की मौत
२२ मार्च २०२२स्वीडिश पुलिस ने सोमवार देर रात बताया कि माल्मो के एक स्कूल में चाकू से हुए हमले में दो महिलाओं की मौत हो गई. राजधानी स्टॉकहोम से करीब 615 किलोमीटर दूर स्थित माल्मो में यह वारदात लैटिन स्कूल में हुई.
पुलिस ने बताया कि उन्हें शाम करीब 5 बजे आपातकालीन सूचना मिली. जब पुलिस और पैरामेडिक्स घटनास्थल पर पहुंचे उन्हें दो महिलाएं घायल अवस्था में मिलीं. दोनों की उम्र 50 साल से ज्यादा थी उनकी स्थिति गंभीर थी. उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका.
घटना के वक्त स्कूल में लगभग 50 लोग मौजूद थे जिन्हें पुलिस ने फौरन सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. पुलिस के मुताबिक 18 साल के एक युवक को हत्या के संदेह में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हमले का मकसद क्या था.
माल्मो नॉर्थ इलाके के पुलिस प्रमुख आसा निलसन ने बताया, "हम जल्दी वहां पहुंच गए और आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाब रहे. अब हमें बहुत सारा काम करना है ताकि समझा जा सके कि जो हुआ वह क्यों हुआ और इस भयानक घटना के पीछे क्या मकसद रहा होगा."
वीके/एए (एएफपी, डीपीए)