क्वियर लोगों के लिए सबसे दोस्ताना ठिकाने
पूरी दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां क्वियर लोगों के अनुकूल नीतियां लागू हैं. पेश है यात्रा करने के लिए 2021 के स्पार्टेकस गे ट्रेवल सूचकांक पर आधारित ऐसे 10 सबसे अच्छे ठिकाने.
कनाडा
कनाडा को दुनिया में सबसे ज्यादा क्वीर-फ्रेंडली गंतव्य माना जाता है. यहां 2005 में ही समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दे दी गई थी. देश में कई जाने माने एलजीबीटीक्यूआई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं, जैसे जून में होने वाला टोरंटो प्राइड उत्सव और अगस्त में होने वाला फीएरते मोंट्रियल उत्सव.
माल्टा
भूमध्य सागर स्थित यह छोटा सा द्वीप एलजीबीटीक्यूआई समुदाय के संरक्षण के लिहाज से यूरोप का सबसे प्रगतिशील देश है. यहां 2004 में ही सेक्सुअल ओरिएंटेशन और लैंगिक पहचान के आधार पर भेदभाव को बैन कर दिया गया था. 2016 में माल्टा तथाकथित गे कन्वर्जन थेरेपी को अवैध घोषित करने वाला पहला यूरोपीय देश बन गया था.
पुर्तगाल
लिस्बन और पोर्तो पुर्तगाल के सबसे विविध और खुले विचारों वाले शहरों में से हैं. देश में समलैंगिक विवाह को 2010 से कानूनी मान्यता प्राप्त है. समलैंगिक जोड़ों को बच्चा गोद लेने के भी पूरे अधिकार प्राप्त हैं. हालांकि अभी भी ट्रांसजेंडर लोगों के संरक्षण और कन्वर्जन थेरेपी को अवैध घोषित करने के लिए कुछ कदम उठाए जाने बाकी हैं.
स्वीडन
स्वीडन को दुनिया के सबसे प्रगतिशील देशों में शुमार किया जाता है. देश में समलैंगिक वयस्कों के बीच यौन संबंधों को 75 साल पहले ही वैध घोषित कर दिया था. आज, देश में लिंग आधारित सर्वनामों की जगह जेंडर न्यूट्रल सर्वनाम "हेन" का व्यापक रूप से इस्तेमाल होता है.
उरुग्वे
लैटिन अमेरिका के सबसे उदार देशों में से एक, उरुग्वे समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाले सबसे पहले देशों में से था. यहां समलैंगिक लोगों के बीच सहमति से होने वाले यौन संबंधों को 1934 में ही वैध घोषित कर दिया गया था. एलजीबीटीक्यूआई समुदाय के लोगों के संरक्षण के लिए 2004 में एक भेदभाव विरोधी कानून भी लाया गया.
ऑस्ट्रेलिया
सुंदर समुद्र तट और बहुसांस्कृतिक शहरों के लिए जाने जाने के अलावा, ऑस्ट्रेलिया एक बेहद उदार देश भी है. देश में 1984 में ही लिंग, सेक्सुअल ओरिएंटेशन, लैंगिक पहचान या इंटरसेक्स दर्जे के आधार पर लोगों को भेदभाव से बचाने के लिए एक कानून पास कर दिया गया था. 2017 में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता भी दे दी गई थी.
जर्मनी
जर्मनी में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता 2017 में मिल गई थी और अब इंटरसेक्स लोग भी कानूनी रूप से खुद को इंटरसेक्स बता सकते हैं. कोलोन और बर्लिन को विशेष रूप से विविध और खुले विचारों वाले शहरों के रूप में जाना जाता है. हालांकि अभी भी देश में सच्चे रूप से एक क्वीर-फ्रेंडली समाज बनाने के लिए कई कदम उठाए जाने बाकी हैं.
आइसलैंड
आर्कटिक सर्किल के पास स्थित इस कम आबादी वाले देश को एलजीबीटीक्यूआई समुदाय के लोगों के लिए काफी अनुकूल माना जाता है. यहां समलैंगिक विवाह को 2010 में कानूनी मान्यता दे दी गई थी. राजधानी रेक्याविक में 1999 से ही हल साल प्राइड उत्सव भी मनाया जाता है. यह सबसे सुरक्षित और सबसे उदार यात्रा गंतव्यों में से है.
ताइवान
ताइवान को एलजीबीटीक्यूआई अधिकारों के लिहाज से एशिया का सबसे प्रगतिशील देश माना जाता है. देश में एक कड़ा भेदभाव विरोधी कानून लागू है और यहां ट्रांसजेंडरों के अधिकारों का भी संरक्षण किया जाता है. 2019 में यह समलैंगिक विवाह को वैधता देने वाला पहला एशियाई देश बन गया था.
कोलंबिया
कोलंबिया की संस्कृति में कैथोलिक मान्यताएं और मर्दाना तौर तरीके गहरे समाए हुए हैं, फिर भी एलजीबीटीक्यूआई अधिकारों के हिसाब से इसे लैटिन अमेरिका के सबसे प्रगतिशील देशों में से एक माना जाता है. सुप्रीम कोर्ट ने 2016 में समलैंगिक विवाहों को वैध घोषित कर दिया था. 2020 में, सालाना वर्ल्ड ट्रेवल अवॉर्ड्स में कोलंबिया को दक्षिण अमेरिका का अग्रणी एलजीबीटीक्यूआई गंतव्य चुना गया (सोफी डेस्मंड).