लॉकडाउन से कोरोना को हराएगा भारत
भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए कई शहरों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. तस्वीरों में देखिए लॉकडाउन का पहला दिन कैसा रहा.
लॉकडाउन
दिल्ली समेत 22 राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. सोमवार को कई घरों में अखबार नहीं आए, घर में हाथ बंटाने वाली नौकरानी भी छुट्टी पर रहीं. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन की घोषणा की गई है.
वीरान सड़कें
आम तौर पर जिन सड़कों पर गाड़ियों की भीड़ होती हैं वहां अब गिनती के लोग और कुछ ही गाड़ियां नजर आ रही हैं.
नियम क्यों नहीं मानते लोग?
तालाबंदी की घोषणा के बावजूद कुछ ऐसे भी लोग हैं जो बेवजह सड़कों पर तफरी करते दिखे. कुछ निजी वाहन चालक नियम तोड़ते नजर आए हालांकि पुलिस ने उन्हें घर पर रहने की सलाह दी. केंद्र ने भी राज्यों से कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है.
सड़क पर फंसे लोग
कुछ ऐसे लोग बीच रास्ते पर फंस गए जिन्हें दिल्ली या फिर उसके आगे जाना है. सार्वजनिक परिवहन की इजाजत नहीं होने की वजह से लोग घंटों गाड़ियों के इंतजार में खड़े दिखे.
बाजार बंद
दिल्ली के अलावा नोएडा में भी लॉकडाउन का खासा असर दिखा. जिन बाजारों में जहां सामान्य दिनों में पैर रखने की जगह नहीं होती, वहां अब सन्नाटा पसरा है.
किसको छूट
सरकार ने दवा, किराना स्टोर को खुले रखने की इजाजत दी है. राशन की दुकानों में भी चार से अधिक लोगों को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है.
साफ-सफाई है जरूरी
कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए सरकारी और नगर पालिका के कर्मचारी लॉकडाउन की स्थिति में भी आपात ड्यूटी कर रहे हैं.
लॉकडाउन का पालन कितना अहम
कई लोग लॉकडाउन को बेहद हल्के में ले रहे हैं. हालांकि सरकार चाहती है कि जो जहां है वहीं रहे लेकिन कुछ लोग अब भी घरों से बाहर आकर नियमों की अनदेखी कर संक्रमण का खतरा मोल रहे हैं.
मेट्रो ठप्प
दिल्ली मेट्रो के बंद होने के कारण लाखों लोगों का एक जगह से दूसरी जगह जाना बंद हो गया जिससे वायरस के कम्युनिटी संक्रमण को रोकने में मदद मिलने की उम्मीद है.
एहतियात जरूरी
दिल्ली-एनसीआर की कॉलोनियों में जो सब्जी बेचने वाले विक्रेता आ रहे हैं वह भी मास्क लगाकर आ रहे हैं. साथ ही वह खरीदारों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखने और सब्जी नहीं छूने की सलाह दे रहे हैं.