1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक दिन के मुख्यमंत्री को मिलेंगे 74 लाख रुपये

७ फ़रवरी २०२०

जर्मनी के थुरिंजिया में नए-नवेले मुख्यमंत्री को एक दिन में इस्तीफा देना पड़ा. लेकिन एक दिन के मुख्यमंत्री रहे थॉमस केमेरिख को तनख्वाह के लगभग 74 लाख रुपये मिल सकेंगे. वे नए मुख्यमंत्री के आने तक कार्यवाहक सीएम रहेंगे.

https://p.dw.com/p/3XPAS
Ministerpräsidentenwahl in Thüringen
तस्वीर: Reuters/H. Hanschke

जर्मन मीडिया हाउस रेडकशिऑन नेटवर्क डॉयचलैंड के मुताबिक थॉमस केमेरिख अपने एक दिन के कार्यकाल के लिए भी बड़ी तनख्वाह पा सकते हैं. कारोबार समर्थक पार्टी एफडीपी के नेता केमेरिख धुर दक्षिणपंथी पार्टी एएफडी के सहयोग से मुख्यमंत्री बने थे. लेकिन एफडीपी से समर्थन लेने पर भारी विरोध और आलोचना के बीच उन्होंने 24 घंटे में ही इस्तीफा दे दिया.

केमेरिख ने इस्तीफा देते हुए कहा कि एएफडी के समर्थन से मुख्यमंत्री बनना उनके लिए एक कलंक जैसा है जिसे साफ करने के लिए वह इस्तीफा देकर नए सिरे चुनावों की मांग कर रहे हैं. केमेरिख फ्री डेमोक्रैटिक पार्टी के सदस्य हैं. जर्मनी की सभी मुख्यधारा की पार्टियों ने सार्वजनिक रूप से ये दावा किया है कि वे सरकार बनाने के लिए एएफडी से समर्थन नहीं लेंगी.

Ministerpräsidentenwahl in Thüringen
तस्वीर: Reuters/H. Hanschke

एक दिन का मुख्यमंत्री रहने की वजह से केमेरिख अगली सरकार और अगले मुख्यमंत्री के पद ग्रहण करने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहेंगे. इसी वजह से उन्हें हर महीने मुख्यमंत्री की तनख्वाह मिलेगी. थुरिंजिया राज्य में मुख्यमंत्री का मासिक वेतन 16,617 यूरो (करीब साढ़े 13 लाख रुपये) है. साथ ही उन्हें काम करने के लिए 766 यूरो (करीब 61 हजार रुपये) का कार्यालय भत्ता मिलेगा. केमेरिख शादीशुदा हैं इसलिए उन्हें 153 यूरो (करीब 12 हजार रुपये) का पारिवारिक भत्ता भी मिलेगा. कुल मिलाकर पहले महीने केमेरिख को 17,536 यूरो (करीब 14 लाख रुपये) पहले महीने मिलेंगे. इतनी तनख्वाह उन्हें पहले तीन महीने और आखिरी तीन महीनों के आधे समय में मिलेगी.

इस समय और राशि को मिलाया जाए तो केमेरिख करीब 93,004 यूरो (करीब 74,50,000 रुपये) पाने के हकदार हैं. क्या केमेरिख इस तनख्वाह को लेंगे या नहीं ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन केमेरिख इतनी तनख्वाह पाने के हकदार हैं. 

केमेरिख नियमों के हिसाब से पेंशन के हकदार नहीं हैं. थुरिंजिया के नियमों के मुताबिक किसी भी नेता को मुख्यमंत्री पेंशन का हकदार बनने के लिए कम से कम दो साल पद पर रहना जरूरी है. फिलहाल तो केमेरिख की पार्टी ने नए सिरे से चुनावों की मांग की है. इसके लिए नए चुनावों का प्रस्ताव दो-तिहाई बहुमत से विधानसभा में पास होना जरूरी है.

जेनिफर कैमिनो/ऋषभ शर्मा

__________________________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore