यूरो कप 2024 को किन चीजों के लिए याद किया जाएगा
यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप, यूरो कप 2024 के 17वें संस्करण की मेजबानी जर्मनी ने की. बेहतरीन खेल के अलावा, बारिश, ट्रेन में देरी और भरपूर बीयर इस यूरोपीय चैंपियनशिप की यादों का हिस्सा रहेगा.
स्पेन ने रचा इतिहास
स्पेन फाइनल मैच में इंग्लैंड को 2-1 से हराकर यूरोपीय चैंपियनशिप चार बार जीतने वाली पहली टीम बनी. कोच लुइस डे ला फुएंते ने उनकी टीम के इतिहास रचने का जश्न मनाया और कहा कि इस टीम को अभी बहुत आगे जाना है.
जर्मनी में दिखा जश्न का माहौल
यूरो कप के दौरान ट्रेनों में बीयर की बिक्री में भारी बढ़ोत्तरी और सड़कों पर नाच-गाने की रौनक देखने को मिली. देश में जगह जगह सार्वजनिक तौर पर साथ मिल कर मैच देखे गए, जिसे 'पब्लिक व्यूइंग' कहते हैं.
ट्रेनों में भीड़भाड़ और देरी से हुई परेशानी
कई प्रशंसक और खिलाड़ी मैचों से पहले रेलवे की देरी के कारण समय पर नहीं पहुंच पाए. जर्मन परिवहन मंत्री फोल्कर विसिंग ने माना कि ट्रेन ऑपरेटर डॉयचे बान उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा.
मैच के दौरान चरम मौसम
यूरो कप के दौरान स्टेडियम और उसके आसपास की जगहों पर भारी बारिश हुई और कई बार तूफान की चेतावनी भी जारी की गई थी. टूर्नामेंट के पहले, जर्मनी और डेनमार्क के बीच का मैच इसी स्टेडियम में तूफान के कारण रोका गया था.
तुर्की के डिफेंडर मेरिह डेमिराल पर प्रतिबंध
तुर्की के डिफेंडर मेरिह डेमिराल पर तुर्की के दक्षिणपंथी चरमपंथी समूह ग्रे वुल्व्स से जुड़े इशारे के इस्तेमाल के लिए प्रतिबंध लगा. डेमिराल ने कहा कि उनकी वुल्फ सलामी में कोई छिपा हुआ संदेश नहीं था और यह तुर्की का गर्व दिखाने का एक तरीका था, लेकिन इससे उनके देश और मेजबान जर्मनी के बीच राजनयिक विवाद पैदा हो गया.
कई प्रशंसकों के हाथ लगी निराशा
बेल्जियम, इटली, क्रोएशिया और पुर्तगाल जैसी प्रमुख टीमें अपने प्रशंसकों की उम्मीदें पूरी नहीं कर सकीं. फैंस की निराशा एक तरफ, बड़े बड़े खिलाड़ी भी हुए भावुक.