महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित देश
एक स्पैनिश महिला के साथ बलात्कार की घटना के बाद भारत में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में है.जॉर्जटाउन इंस्टिट्यूट के 2023 विमिन पीस एंड सिक्यॉरिटी इंडेक्स में भारत की रैंकिंग काफी नीचे है.
कितनी सुरक्षित हैं महिलाएं
जॉर्जटाउन इंस्टिट्यूट के विमिन पीस एंड सिक्यॉरिटी इंडेक्स में महिलाओं की सुरक्षा और अन्य क्षेत्रों में स्थिति को लेकर 177 देशों की रैंकिंग जारी की गई. इस इंडेक्स के मुताबिक कहीं भी महिलाओं की स्थिति को बेहतरीन नहीं कहा जा सकता. लेकिन कुछ क्षेत्रों में स्थिति बाकी दुनिया के मुकाबले कहीं ज्यादा खराब है.
सबसे सुरक्षित देश
इस इंडेक्स में जिन देशों को सबसे अच्छी रैंकिंग मिली उनमें डेनमार्क सबसे ऊपर था. पहले दस देशों में नौ यूरोप के देश हैं. ये हैं – डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, फिनलैंड, लग्जमबर्ग, आइसलैंड, नॉर्वे, ऑस्ट्रिया और नीदरलैंड्स. 10वें नंबर पर न्यूजीलैंड है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 11वें नंबर पर है.
सबसे असुरक्षित देश
इंडेक्स में सबसे खराब रैंकिंग अफगानिस्तान की है. वह 177 देशों में सबसे नीचे है. उसके बाद यमन, सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक, डीआर कांगो, साउथ सूडान, बुरूंडी, सीरिया, एस्टाविनी, सोमालिया और इराक का नंबर है.
भारत की रैंकिंग
इंडेक्स तैयार करने के लिए हर देश में महिलाओं की स्थिति को 13 पैमानों पर परखा गया. 177 देशों की इस सूची में भारत को 128वां स्थान मिला.
कहां है भारत
विशेषज्ञों ने महिलाओं की स्थिति के हिसाब से दुनिया को पांच हिस्सों में बांटा है. इन पांच में भारत ठीक बीच में यानी तीसरे नंबर के देशों में आता है. यानी दुनिया के दो हिस्से ऐसे हैं जहां महिलाओं की स्थिति भारत से बेहतर है और दो में भारत से खराब है. लेकिन अधिकतर देश पिछले तीन हिस्सों में आते हैं.
भारत के पड़ोसी
महिला सुरक्षा के मामले में भारत का पड़ोसी पाकिस्तान 158वें नंबर पर यानी भारत से काफी नीचे है जबकि चीन 82वें नंबर पर है. श्रीलंका की रैंकिंग 60वीं है जबकि नेपाल 112वें नंबर पर है. बांग्लादेश (131) और म्यांमार (165) भी भारत से नीचे हैं.