2022 में एशिया के इन अरबपतियों ने किया कमाल
2022 का साल दुनिया के सबसे अमीर लोगों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा. लेकिन एशिया के कुछ अरबपतियों के लिए यह साल बेहद अच्छा रहा. एक नजर एशिया के उन पांच अरबपतियों पर.
गौतम अडानी, भारत
एशिया में सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी ने इस साल 55 अरब डॉलर की संपत्ति अर्जित की. अडानी समूह के अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 57 प्रतिशत की वृद्धि हुई. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक अडानी की कुल संपत्ति 133.9 अरब डॉलर है.
लो टक क्वांग, इंडोनेशिया
लो टक क्वांग जिन्हें इंडोनेशिया के कोयला किंग के रूप में भी जाना जाता है, उन्होंने कोयला कारोबार में कमाल का व्यापार किया. फरवरी में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से कोयले की मांग में तेजी से उनकी लिस्टेड कोयला खनन फर्म, बायन रिसोर्सेज का शेयर मूल्य 2022 में तीन गुना हो गया. उन्होंने इस साल अपनी संपत्ति में 16 अरब डॉलर जोड़े.
कोलिन शेंग हुआंग, चीन
चीन की आर्थिक और महामारी संकट के बावजूद, हुआंग की डिस्काउंट ई-कॉमर्स दिग्गज पिंडुओडुओ खूब फली-फूली. नैस्डैक में लिस्टेड कंपनी ने तीसरी तिमाही के राजस्व में 65 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. हुआंग ने 2022 में 11.1 अरब डॉलर कमाए.
वू यिलिंग, चीन
सबसे ज्यादा कमाई वाले अरबपतियों की सूची में चौथे नंबर पर चीन के वू यिलिंग हैं. इस साल यिलिंग की मोटी कमाई का हिस्सा कोविड की हर्बल दवा की बिक्री से आया है. उनकी कंपनी के शेयरों ने 61 फीसदी तक की उछाल दर्ज की. चीनी लोगों ने कोविड प्रतिबंधों के बीच कोविड से जुड़ी दवाओं को जमकर खरीदा.
रवि जयपुरिया, भारत
पांचवें पायदान पर भारतीय उद्योगपति रवि जयपुरिया हैं. वे आरजे कॉर्प के चेयरमैन हैं और उनकी रूचि कोला, हेल्थकेयर और फास्ट फूड उद्योग में हैं. वे भारत में केएफसी, पिज्जा हट, कोस्टा कॉफी चलाने वाली कंपनी देव्यानी इंटरनेशनल के चेयरमैन हैं. इस साल उन्होंने 3.9 अरब डॉलर जोड़े हैं.