1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पर्यटकों का नया ठिकाना कैसे बना वियतनाम

८ जुलाई २०२३

कोरोना महामारी के बाद अब एक बार फिर से पर्यटन में तेजी आई है. उद्योग से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि वियतनाम एशिया के पर्यटकों का पसंदीदा ठिकाना बन रहा है. आखिर कैसे?

https://p.dw.com/p/4Tb5F
BdTD | Vietnam | Laternenladen in Hoi An
तस्वीर: Nhac Nguyen/AFP/Getty Images

वियतनाम तेजी से दक्षिण-पूर्व एशिया में सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक बन गया है. इसकी वजह यह है कि यहां पर्यटक एक ही देश में कई तरह के प्राकृतिक नजारों का आनंद ले सकते हैं. कहीं दूर तक फैले समुद्र तट हैं, तो कहीं पहाड़ों पर धान के खूबसूरत खेत. उन्हें शहरों में भी कई तरह की गतिविधियों का आनंद मिलता है. गूगल डेस्टिनेशन इनसाइट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, मार्च से जून तक वियतनाम सातवां सबसे अधिक खोजा जाने वाला ठिकाना था और टॉप 20 में दक्षिण-पूर्व एशिया का एकमात्र देश था.

वियतनाम आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या से पता चल रहा है कि यह देश कितना लोकप्रिय बन चुका है. वियतनाम के राष्ट्रीय पर्यटन प्रशासन ने जून महीने में जानकारी दी थी कि 2023 की पहली छमाही में उसने 55 लाख से अधिक विदेशी मेहमानों का स्वागत किया. जबकि, वर्ष 2022 में पूरे साल में भी इतने विदेशी वियतनाम नहीं पहुंचे थे.

पर्यटकों की संख्या बढ़ने का अनुमान

वियतनाम के पर्यटन उद्योग को उम्मीद है कि 2023 की दूसरी छमाही में करीब 80 लाख पर्यटक वहां आएंगे. हालांकि, पर्यटन ब्यूरो ने अनुमान लगाया है कि यह संख्या बढ़कर 1 करोड़ तक पहुंच सकती है. टूर एजेंसी रस्टिक हॉस्पिटैलिटी ग्रुप के चेयरमैन बॉबी नुएन ने डीडब्ल्यू को बताया कि चीन, भारत और कोरिया से आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. उन्होंने कहा, "चीन ने वियतनाम के लिए अपने बाजार को फिर से खोल दिया है और भारतीय बाजार 2022 से बढ़ रहा है.”

नुएन ने कहा कि सोशल मीडिया के इस्तेमाल और पर्यटकों के बड़े समूह ने भी वियतनाम की लोकप्रियता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाने में मदद की है. उन्होंने यह भी कहा, "फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म, गूगल के प्रमोशनल चैनल या अन्य नेटवर्किंग चैनल भी पूरी दुनिया में वियतनाम की छवि को तेजी से बेहतर बनाने में मददगार साबित हो रहे हैं.”

वियतनाम में चीन, भारत और कोरिया से आने वाले पर्यटकों की संख्या महामारी के बाद बढ़ी है
वियतनाम में चीन, भारत और कोरिया से आने वाले पर्यटकों की संख्या महामारी के बाद बढ़ी हैतस्वीर: Insung Choi/Zoonar/picture alliance

वीजा नीति का हाथ

वियतनाम ने हाल ही में देश में आने वाले अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के लिए एक नई वीजा नीति को मंजूरी दी है, जिसमें चुनिंदा देशों के लिए वीजा छूट को 15 से तीन गुना बढ़ाकर 45 दिन कर दिया गया है. इसका मतलब यह है कि चुनिंदा देशों के लोग बिना वीजा के भी पर्यटन या कारोबार के लिए देश में 45 दिनों तक रह सकेंगे. साथ ही, जिन देशों के लोग इलेक्ट्रॉनिक वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं अब उनकी वीजा 90 दिनों के लिए मान्य होगी. इस दौरान वे एक या उससे ज्यादा बार देश में आना-जाना कर सकते हैं.

ये बदलाव 15 अगस्त से लागू होंगे. कुआलालंपुर में रहने वाले पर्यटन विश्लेषक गैरी बोवरमैन ने कहा कि वीजा के नियमों में बदलाव से पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने डीडब्ल्यू को बताया, "यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. अगले छह महीनों में यह वृद्धि साफ तौर पर नजर आएगी. मुझे लगता है कि पर्यटन क्षेत्र काफी तेजी से बढ़ेगा, क्योंकि अब चीन से भी कारोबारी रिश्ते बेहतर हो गए हैं.”

इंस्टाग्राम से कैसे बदला पर्यटन उद्योग

बोवरमैन ने कहा कि वियतनाम के लोकप्रिय होने की एक वजह यह भी है कि यहां के बारे में लोगों को काफी ज्यादा जानकारी नहीं है. इसलिए, यहां पर्यटन और कारोबार दोनों तरह के मौके उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा, "काफी सारे ऐसे युवा हैं जो इस देश के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं. वियतनाम में कई ऐसी जगहें और चीजें हैं जिनके बारे में लोगों को कम ही पता है. लोग थाईलैंड के बारे में ज्यादा जानते हैं. इसलिए अब इस देश के बारे में जानने को इच्छुक हैं. लोग इस देश में निवेश करना चाहते हैं, कारोबार करना चाहते हैं और घूमना चाहते हैं.” 

वियतनाम प्राकृतिक सुंदरता के मामले में काफी विविधता वाला देश है जहां पर्यटक बहुत कुछ एक साथ देख सकते हैं
वियतनाम प्राकृतिक सुंदरता के मामले में काफी विविधता वाला देश है जहां पर्यटक बहुत कुछ एक साथ देख सकते हैंतस्वीर: Alexandra Schuler/dpa/picture alliance

पर्यटन उद्योग की आस

वियतनाम की ट्रैवल कंपनियां भी नई वीजा नीति और विदेशी मेहमानों की संख्या में होने वाली संभावित वृद्धि को लेकर रोमांचित हैं. फ्यूज हॉस्टल एंड ट्रैवल के मालिक मैक्स लैंबर्ट ने कहा, "मैं यह देखने को उत्सुक हूं कि आने वाले समय में क्या होता है.” फ्यूज ने पिछले साल के आखिर में लोकप्रिय शहर होई एन में दो नए हॉस्टल खोले थे.

लैंबर्ट पहले से ही मान रहे हैं कि उनकी कंपनी कोरोना महामारी से पहले की तरह ही काम कर रही है. उन्होंने डीडब्ल्यू को बताया, "हम पिछले तीन महीनों से हॉस्टल में ठहरने वाले विदेशी मेहमानों की संख्या में काफी वृद्धि देख रहे हैं. हमारी बुकिंग 2019 के स्तर के आसपास पहुंच गई है. मुझे लगता है कि पर्यटन बाजार पर अब कोरोना महामारी का असर काफी हद तक खत्म हो गया है.”

कमाई में दरार डालता यूरोप का सूखा

बाजी अब भी थाईलैंड के हाथ

वियतनाम में विदेशों से आने वाले पर्यटकों की संख्या महामारी के पूर्व स्तर से अब भी काफी कम है. 2019 में करीब 1.9 करोड़ विदेशी पर्यटक वियतनाम आए थे. लैंबर्ट ने कहा, "इसका मतलब यह है कि अगर वियतनाम को पर्यटन के क्षेत्र में थाईलैंड से मुकाबला करना है, तो अभी उसे और लंबा सफर तय करना होगा.

थाईलैंड में आने वाले पर्यटकों की संख्या अभी भी काफी ज्यादा है. थाईलैंड पर्यटन क्षेत्र का बड़ा खिलाड़ी है. वियतनाम को उस जगह पर पहुंचने में अभी काफी समय लगेगा.” टूर एजेंसी रस्टिक हॉस्पिटैलिटी ग्रुप के चेयरमैन बॉबी नुएन ने कहा कि वियतनाम को अपनी क्षमता को पूरी तरह इस्तेमाल करने के लिए कई क्षेत्रों में सुधार करना होगा. 

पर्यटन के मामले में थाईलैंड अब भी वियतनाम से बाजी मार ले जाता है
पर्यटन के मामले में थाईलैंड अब भी वियतनाम से बाजी मार ले जाता हैतस्वीर: Courtney Bonnell/AP Photo/picture alliance

उन्होंने कहा, "पर्यटन एक एकीकृत यानी एक-दूसरे से जुड़ी हुई अर्थव्यवस्था है. इस क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए अलग-अलग मंत्रालयों और क्षेत्रों के बीच बेहतर संबंध होना चाहिए. राजमार्ग, रेलवे और सड़क सहित अन्य बुनियादी ढांचे पर्यटन उद्योग को विकसित करने के मानकों पर खरा नहीं उतरते हैं.” उन्होंने आगे कहा, "पर्यटन क्षेत्र में गुणवत्ता पूर्ण सेवा उपलब्ध कराने के लिए, इस उद्योग से जुड़े नए कर्मचारियों को फिर से प्रशिक्षित करने की जरूरत है.”

थाईलैंड को उम्मीद है कि 2023 के आखिर तक उसके देश में 2 करोड़ विदेशी पर्यटक पहुंचेंगे. हालांकि, थाईलैंड का पर्यटन उद्योग यह कोशिश कर रहा है कि वह 2019 के स्तर पर फिर से वापस पहुंच सके. उस समय देश में रिकॉर्ड 3.9 करोड़ विदेशी पर्यटक पहुंचे थे.

भविष्य में एयरलाइंस टिकटों की कीमतें घटेंगी या बढ़ेंगी?

विश्लेषक बोवरमैन ने कहा, "थाईलैंड इस क्षेत्र में पर्यटन के लिहाज से सबसे ज्यादा लोकप्रिय देश है. फिलहाल यह जिस जगह पर है वहां बना रहेगा. यह देश वाकई में पर्यटन के लिहाज से काफी अच्छा काम कर रहा है.” उन्होंने आगे कहा, "कोरोना महामारी से पहले वियतनाम को चुनौती देने वाले देश के रूप में नहीं, बल्कि पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से उभरते देश के तौर पर देखा जा रहा था. वियतनाम को दक्षिण-पूर्व एशिया में पर्यटन के लिहाज से दूसरे सबसे लोकप्रिय देश के तौर पर देखा गया था. मुझे लगता है कि यह स्थिति अब भी बरकरार है.”