इंश्योरेंस के तौर पर एग्स फ्रीज करवा रही हैं अविवाहित महिलाएं
ताइवान में ऐसी अविवाहित महिलाओं की संख्या बढ़ रही है, जो अपने एग्स फ्रीज करवा रही हैं ताकि भविष्य में मां बन सकें. हालांकि बिना शादी किये वे कानूनन मां नहीं बन सकतीं.
मां बनने का इंश्योरेंस
ताईवान में महिलाएं अपने एग्स फ्रीज करवा रही हैं, जिसे वे भविष्य का इंश्योरेंस बताती हैं. उनका कहना है कि करियर पर ध्यान देने के कारण वे भविष्य में मां बनने का विकल्प खुला रखना चाहती हैं.
भविष्य की उम्मीद में
ताइवान में अभी अविवाहित महिलाओं को फ्रीज किये एग्स से बच्चे पैदा करने की अनुमति नहीं है लेकिन ये महिलाएं उम्मीद कर रही हैं कि भविष्य में कानून में बदलाव होंगे.
परिवार का समर्थन
एक महिला ने बताया, “यह मेरी इंश्योरेंस पॉलिसी है. मेरा परिवार मेरा साथ दे रहा है. जब मैंने उन्हें बताया कि मैं अपने लिए यह इंश्योरेंस ले रही हूं तो उन्हें भी अच्छा लगा.”
घटती आबादी
ताइवान में जन्मदर 0.89 बच्चे प्रति महिला की है जो आबादी के बढ़ते रहने के लिए जरूरी 2.1 से काफी कम है. ताइवान से कम जन्मदर दक्षिण कोरिया और हांग कांग की ही है.
शादी जरूरी
ताइवान में महिलाएं अपने एग्स फ्रीज तो करवा सकती हैं लेकिन उनसे बच्चे पैदा करने के लिए उनका किसी पुरुष से शादी करना आवश्यक है. अविवाहित महिलाओं के अलावा समलैंगिक जोड़ों को भी यह सुविधा उपलब्ध नहीं है.
पाबंदियों की जकड़न
डॉक्टरों का कहना है कि इन पाबंदियों के कारण करीब आठ फीसदी महिलाएं ही एग्स फ्रीज करवाती हैं. अमेरिका में यह दर 38 प्रतिशत है.