1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
कानून और न्यायभारत

हिजाब पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ भी गया और नहीं भी आया

१३ अक्टूबर २०२२

कर्नाटक में हिजाब बैन पर सुप्रीम कोर्ट के दो जजों की पीठ ने बंटा हुआ फैसला दिया है और फैसला तीन जजों की पीठ पर छोड़ दिया है. एक जज ने राज्य सरकार द्वारा लगाए गए बैन का समर्थन किया जबकि दूसरे जज ने विरोध.

https://p.dw.com/p/4I7J5
हिजाब
उडुपी में हिजाब पहन कॉलेज जाती लड़कियांतस्वीर: Sunil Kataria/File Photo/REUTERS

मामला कर्नाटक सरकार द्वारा राज्य के सरकारी कॉलेजों में हिजाब पर लगाए गए प्रतिबंध का था. मार्च में कर्नाटक हाई कोर्ट ने प्रतिबंध के फैसले को सही ठहराया था और फिर हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 26 अपीलें दायर की गई थीं. बंटा हुआ फैसला इन्हीं अपीलों पर आया.

पीठ का नेतृत्व कर रहे न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता ने बैन को सही ठहराया और अपील को खारिज कर दिया. लेकिन न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया ने अपील को स्वीकृति दी और कर्नाटक सरकार के आदेश को निरस्त कर दिया. इसके बाद पीठ ने कहा कि चूंकि जजों के बीच मतभेद है, मामले को मुख्य न्यायाधीश के सामने उचित निर्देशों के लिए रखा जाए. अब इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट की कम से कम तीन जजों की पीठ सुनवाई करेगी.

सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट के बंटे हुए फैसले से विवाद अभी शांत नहीं हुआ हैतस्वीर: picture-alliance/NurPhoto/N. Kachroo

न्यायमूर्ति गुप्ता ने अपने फैसले में 11 सवाल उठाए और कहा कि हिजाब पहनने कीइस्लाम में अनिवार्यतानहीं है और राज्य सरकार का आदेश शिक्षा हासिल करने के उद्देश्य को पूरा करता है. लेकिन न्यायमूर्ति धूलिया ने कहा कि इस्लाम के तहत अनिवार्यता परखने की आवश्यकता ही नहीं थी क्योंकि हिजाब पहनना या नहीं पहनना बस चयन का सवाल है.

उन्होंने बिजॉय इमैनुएल नाम के एक दूसरे मामले का हवाला देते हुए यह भी रेखांकित किया कि सबसे जरूरी बात यह है कि यह मामला लड़कियों की शिक्षा का है. उन्होंने कहा, "यह जानी हुई बात है कि विशेष रूप से ग्रामीण और अर्ध-ग्रामीण इलाकों में लड़कियों को शिक्षा हासिल करने में पहले से कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है...तो क्या हम उसकी जिंदगी और बेहतर बना पा रहे हैं?"

तालिबान ने फिर सुनाया औरतों को अंधेरों में भेजने वाला फरमान

पीठ के फैसले पर मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है. कर्नाटक सरकार में मंत्री बीसी नागेश ने कहा कि सरकार को "बेहतर फैसले" की उम्मीद थी क्योंकि पूरी दुनिया में महिलाएं हिजाब-बुर्का नहीं पहनने की मांग कर रही हैं. दूसरे पक्ष की तरफ से प्रतिक्रिया अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है.

यह विवाद इसी साल जनवरी में कर्नाटक के उडुपी से शुरु हुआ था. पीयू कॉलेज की छह छात्राओं ने कक्षा में हिजाब पहनने से रोके जाने का विरोध किया था. हिजाब पर विवाद उडुपी के अलावा अन्य जिलों तक फैल गया. हिजाब के साथ कॉलेज जाने की मांग को लेकर कई हफ्ते प्रदर्शन चले और छात्राएं कर्नाटक हाईकोर्ट गईं. अपनी याचिका पर आए फैसले से निराश होने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया.