जापान के माउंट फूजी पर बर्फ गिरने में देरी का रिकॉर्ड टूटा
जापान के मशहूर ज्वालामुखी माउंट फूजी पर इस साल अभी तक बर्फ के नहीं गिरने से 130 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है. वैज्ञानिक इसे जलवायु परिवर्तन से जोड़ कर देख रहे हैं.
जापान की सबसे ऊंची चोटी
12,388 फुट ऊंचे ज्वालामुखी माउंट फूजी को जापान की सबसे ऊंची चोटी माना जाता है. अमूमन इस पर दो अक्टूबर से बर्फ जमनी शुरू हो जाती है. 2023 में बर्फ पहली बार पांच अक्टूबर को देखी गई थी. लेकिन 2024 में 28 अक्टूबर तक बर्फ का नामोनिशान नहीं है.
टूटा रिकॉर्ड
जापान के मौसम विभाग का कहना है कि 130 साल पहले इस तरह की जानकारी रखने की शुरुआत की गई थी और इस साल बर्फ गिरने में इतनी देर हुई, कि 130 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया.
गर्म मौसम जिम्मेदार
कोफू लोकल मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक युताका कात्सुता का कहना है कि इस साल यह अजूबा गर्म मौसम की वजह से हुआ है. उन्होंने बताया कि इससे पहले 1955 में और 2016 में भी देर हुई थी लेकिन इतनी नहीं. उन सालों में बर्फ 26 अक्टूबर को जमनी शुरू हो गई थी.
जलवायु परिवर्तन का असर
युताका कात्सुता मानते हैं कि कुछ हद तक इस देरी का जिम्मेदार जलवायु परिवर्तन हो सकता है. इस साल जापान में जितनी गर्मी पड़ी उतनी इतिहास में इससे पहले सिर्फ पिछले साल, यानी 2023 में पड़ी थी.
सालों भर बर्फ
बर्फ गिरने के बाद माउंट फूजी साल के अधिकांश भाग में बर्फ से ढका रहता है. जुलाई से सितंबर पहाड़ चढ़ने का सीजन होता है और इस समय 2,20,000 से भी ज्यादा लोग माउंट फूजी पर चढ़ने आते हैं.
300 साल पहले फटा था ज्वालामुखी
कई लोग रात भर चढ़ाई करते हैं ताकि सुबह उसकी चोटी से सूर्योदय देख सकें. हालांकि, इस साल सरकार के प्रवेश शुल्क और लोगों की संख्या पर सीमा लगा देने की वजह से चढ़ने वालों की संख्या कम हो गई. आखिरी बार यह ज्वालामुखी करीब 300 साल पहले फटा था. (एएफपी)