1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मशहूर पॉप सिंगर के गानों पर नई मकड़ियों के नाम

६ जनवरी २०२५

चीन के एक वैज्ञानिक ने मशहूर "मैंडोपॉप" गायक जे चाउ के गानों के नाम पर 16 नई मकड़ी प्रजातियों का नाम रखा है. जे चाउ मैंडरिन के सबसे मशहूर गायकों में से हैं.

https://p.dw.com/p/4oqKx
पॉप सिंगर जे चाऊ
पॉप सिंगर जे चाऊ मैंडरिन भाषा के सबसे लोकप्रिय कलाकारों में से हैंतस्वीर: Jerome Dominé/ABACAPRESS.COM/picture alliance

मि शिआओची दक्षिण-पश्चिमी जुजोउ प्रांत में तोन्गरेन यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं. उन्होंने इन नई खोजी गई मकड़ियों की सूची दिसंबर में अपने शोधपत्र "ज़ूलॉजिकल रिसर्च: डाइवर्सिटी एंड कंजर्वेशन" में प्रकाशित की थी. यह शोधपत्र इस साल इंटरनेट पर वायरल हो गया और चीनी सोशल मीडिया साइट वाइबो पर संबंधित हैशटैग से 2.6 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है.

44 वर्षीय मि को वाइबो यूजर्स ने "अल्टीमेट फैन" कहा है. उनके शोधपत्र में 3.5 मिलीमीटर लंबी साइक्लोजा शिंगिंग एसपी नोव मकड़ी को "स्टारी मूड स्पाइडर" नाम दिया गया है, जो चाउ के साल 2000 में आए पहले एल्बम "जे" के एक हिट गाने के नाम पर आधारित है.

शंघाई में जे चाऊ का पोस्टर
जे चाऊ बेहद लोकप्रिय गायक हैंतस्वीर: Yang Jianzheng/HPIC/dpa/picture alliance

इसके अलावा, अन्य मकड़ियों के नाम जैसे "रेनबो स्पाइडर", "ड्रैगन फिस्ट स्पाइडर" और "एक्सक्यूज स्पाइडर" भी चाउ के गानों से प्रेरित हैं.

जे चाउ का प्रभाव

ताइवान में जन्मे 45 वर्षीय जे चाउ को रोमैंटिक बैलेड्स और पॉप बीट्स के लिए जाना जाता है. वह मैंडरिन भाषा के सबसे लोकप्रिय कलाकारों में से एक हैं. उन्होंने 20 से ज्यादा सालों में 3 करोड़ से अधिक रिकॉर्ड बेचे हैं और चीन के साथ-साथ अन्य जगहों पर भी उनका नाम घर-घर में जाना जाता है.

सोशल मीडिया पर फैन्स ने कहा कि अब चाउ के गाने इन आठ पैरों वाले जीवों के नाम के रूप में अमर हो गए हैं, जिन्हें मि और उनके सहयोगियों ने हाल ही में चीन के युन्नान प्रांत में खोजा था.

2.36 मिलीमीटर लंबी पीले-भूरे रंग की मकड़ी "द सीक्रेट कोड स्पाइडर" का नाम चाउ के 2002 के एक गीत पर रखा गया है. यह गाना उनके मशहूर एल्बम "द एट डाइमेंशंस" का हिस्सा है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इस गाने की पंक्तियां, "कभी मत जाओ, तुम मेरी दुनिया के लापता टुकड़े हो" मकड़ी से कैसे संबंधित हैं.

वहीं, "एक्सक्यूज स्पाइडर", जो भूरी और सफेद रंग की मकड़ी है, चाउ के 2004 के एल्बम "कॉमन जैस्मिन ऑरेंज" के गाने के नाम पर है. यह एल्बम इस सदी में चीन का सबसे अधिक बिकने वाला एल्बम है, जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने मान्यता दी है.

प्रोफेसर मि का मकसद

विज्ञान जगत में प्रजतियों का नाम हमेशा चर्चा का विषयरहा है. प्रोफेसर मि ने वांग चेंग और ली शुकियांग के साथ मिलकर यह शोध किया. उन्होंने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि वह अपने कॉलेज के दिनों से जे चाउ के प्रशंसक रहे हैं.

मकड़ी का रेशम इतना मजबूत की विमान को रोक दे

उन्होंने कहा, "जे चाउ के गानों पर मकड़ियों के नाम रखना वैज्ञानिक अनुसंधान को जनता के करीब लाता है. मैं चाहता हूं कि लोग वैज्ञानिक अनुसंधान पर ध्यान दें और पारिस्थितिक संरक्षण का समर्थन करें."

यह पहली बार नहीं है जब जे चाउ का नाम वैज्ञानिक खोजों के लिए इस्तेमाल हुआ हो. 2011 में, ताइवानी खगोलविदों ने एक क्षुद्रग्रह का नाम उनके नाम पर रखा था. अब, उनके गानों के जरिए इन मकड़ियों का जिक्र खासकर युवाओं के बीच हो रहा है.

वीके/एए (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी