उड़ने वाली शॉपिंग कार्ट
दक्षिण कोरिया की सोल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने एक नया ड्रोन विकसित किया है, जो कई फ्लेक्सिबल रोटर्स पर उड़ता है और खुद को संतुलित रखता है. यह शॉपिंग कार्ट की तरह इस्तेमाल हो सकता है.
उड़ने वाली शॉपिंग कार्ट
दिखने में जो शॉपिंग ट्रॉली लग रही है, असल में यह एक ड्रोन है जो असमतल जमीन या सीढ़ियों पर सामान ले जा सकता है. इसे "उड़ने वाली शॉपिंग कार्ट" के रूप में डिजाइन किया गया है.
प्रोटोटाइप डिजाइन
यह एक प्रोटोटाइप डिजाइन है जिसमें मल्टी-रोटर ड्रोन के ऊपर सामान रखने की जगह है. वैज्ञानिकों का कहना है कि इसे इंसान बहुत आसानी से गाइड कर सकता है. यानी भारी-भरकम ट्रॉली को आसानी से सीढ़ियों के ऊपर ले जाया जा सकता है.
संतुलन प्रणाली
ड्रोन एक ‘सेंटर ऑफ मास एस्टीमेशन एल्गोरिदम‘ का उपयोग करके उड़ान में खुद को संतुलित रखता है, जिससे ऊपर-नीचे सामान ले जाते हुए संतुलन बनाए रखता है और सामान गिरता नहीं है.
मानव-रोबोट इंटरैक्शन तकनीक
यह ड्रोन एक ‘फिजिकल ह्यूमन-रोबोट इंटरैक्शन‘ तकनीक का उपयोग करता है, जिससे यह इंसान से मिले निर्देशों के अनुसार उड़ सकता है.
कई तरह के उपयोग
अभी इसे "उड़ने वाली शॉपिंग कार्ट" के रूप में दिखाया गया है लेकिन शोधकर्ता इसे अन्य क्षेत्रों में इस्तेमाल करने की योजना बना रहे हैं जहां संतुलित उड़ान की जरूरत होती है.
3 किलोग्राम वजन
फिलहाल यह प्रोटोटाइप 3 किलोग्राम तक का वजन ले जा सकता है, लेकिन इसका उपयोग मुख्य रूप से नाजुक और संवेदनशील सामान पहुंचाने के लिए किया जा सकता है. शोधकर्ता इसे भविष्य में "उड़ने वाली टैक्सी" और हवा में बैटरी बदलने की तकनीक के लिए विकसित करने की संभावना देख रहे हैं. वीके/सीके (रॉयटर्स)