छोटे बाल, सऊदी की कामकाजी महिलाओं की पसंद
सऊदी अरब में कामकाजी महिलाओं की संख्या बढ़ रही है और इसी के साथ कामकाजी महिलाओं के एक बड़े तबके में छोटे बाल रखने का चलन भी बढ़ रहा है.
छोटे बाल, नया अंदाज
ये हैं सऊदी अरब की महिला डॉक्टर सफी (बदला हुआ नाम). एक समय में उनके बाल कंधे तक हुआ करते थे. जब उन्होंने रियाद के अस्पताल में नई नौकरी पकड़ी तो उन्होंने लंबे बालों से छुटकारा पाने का फैसला किया. उनका कहना है कि बड़े बालों की देखभाल करना मुश्किल हो रहा था.
"बॉय" कट बाल है पसंद
सऊदी अरब में अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं रोजगार के क्षेत्र में आ रही हैं. कई महिलाओं का कहना है कि "बॉय" कट बाल रखना ज्यादा व्यावहारिक है.
छोटे बाल रखने का ट्रेंड बढ़ा
मध्य रियाद में एक हेयरड्रेसर लैमिस ने बताया "बॉय" कट बाल की मांग बढ़ गई है. उनका कहना है कि हर दिन 30 में से सात या आठ महिला ग्राहक इस तरह की कटिंग की मांग करती हैं.
काम पर छोटे बाल के फायदे
डॉ. सफी कहती हैं कि काम के दौरान यह लुक अवांछित पुरुष ध्यान से सुरक्षा के रूप में भी काम करता है, जिससे वह अपने मरीजों पर ध्यान केंद्रित कर सकती हैं.
समाज में बढ़ रही है महिलाओं की भागीदारी
मोहम्मद बिन सलमान एक दशक के भीतर देश के कार्यस्थल में कम से कम 30 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी चाहते थे. लेकिन यह लक्ष्य देश ने पहले ही पा लिया. इसी साल मई में दावोस में विश्व आर्थिक मंच में सऊदी पर्यटन मंत्री राजकुमारी हाइफा अल-सऊद ने कहा कि 36 प्रतिशत कार्यबल वर्तमान में महिलाएं हैं.
महिलाओं के लिए बदलता सऊदी
मोहम्मद बिन सलमान के समय में सऊदी महिलाओं में हिजाब पहनने की प्रवृत्ति में कमी आई है. कई कामकाजी महिलाएं अब सोचती हैं कि कार्यस्थल में हिजाब पहनकर तेजी से चलना मुश्किल है.