दिमाग का काम है सोचना. दिल का काम है खून को पंप करना. पेट और आंतों का खाने को पचाना. लेकिन लिवर का काम क्या है? लिवर दरअसल ऑफिस के उस employee जैसा है जिसके बारे में कोई ठीक से नहीं जानता कि वो करता क्या है लेकिन जिस दिन वो बीमार पड़ता है तो ऑफिस का सारा काम धरा का धरा रह जाता है.
सेहत से जुड़ी वो बातें जिन पर अकसर खुल कर बात नहीं होती. पीरियड्स से ले कर प्रेग्नेंसी, ब्रेस्टफीडिंग से मेनोपॉज तक, समझिए सेहत से जुड़े हर पहलु को, ईशा के साथ.