रियो में अब करियो या मरियो
आशंकाओं के बादल छंट चुके हैं. चिंताएं समाप्त हो चुकी हैं. अब जो होना है, बस खेल होना है. उसके लिए रियो तैयार है और खिलाड़ियों के लिए करो या मरो का वक्त है. देखिए, रियो की झलकियां...
7 साल का सफर
रियो को तैयार होने में 7 साल लगे हैं.
मुश्किल वक्त, रियो सख्त
इस दौरान ब्राजील ने अपना सबसे बड़ा राजनीतिक संकट भी देखा और विरोध प्रदर्शन भी.
विवादों को विदा
लेकिन 5 अगस्त की शाम वे सारी बातें, सारे विवाद विदा.
अब बस खेल
31वें ओलंपिक खेलों में बात अब बस खेलों की हो रही है.
रिकॉर्ड्स का रिकॉर्ड
उम्मीद की जा रही है कि 30 करोड़ से ज्यादा लोग टीवी पर ओलंपिक देखेंगे जो एक रिकॉर्ड होगा.
रूसी भी आ गए
रूस के 271 एथलीट पहुंचे हैं. बाकी 118 को डोपिंग स्कैंडल के चलते रोक दिया गया.
चोरी चोरी चुपके चुपके
हालांकि लूटपाट की खबरें भी आ रही हैं. डेनमार्क की टीम का सामान चोरी हो गया.
नेमार की हूटिंग
और ब्राजील के पहले ही फुटबॉल मैच में हंगामा हो गया. नेमार गोल नहीं कर पाए तो लोगों ने स्टेडियम में उनकी हूटिंग कर दी.
नए विवाद
एक विवाद ब्राजील के खिलाड़ियों को लेकर भी खड़ा हो गया है. रिपोर्ट है कि उनका डोप टेस्ट हुआ ही नहीं है.
9 तस्वीरें
1 | 99 तस्वीरें