रियो ओलंपिकः तीसरा दिन
ओलंपिक गेम्स में सिर्फ मेडल ही यादगार चीजें नहीं होतीं. सबसे ज्यादा यादगार तो वे पल होते हैं जो भावनाओं को उफान तक ले जाते हैं. तीसरे दिन के ऐसे ही पल...
आहा... मस्ती
मार्शल आईलैंड्स की मैथलिन सैसर की खुशी देखते ही बनती है ना. वेटलिफ्टर सैसर 11वें नंबर पर रहीं.
करारी हार
भारतीय महिला हॉकी टीम का मैच ब्रिटेन से था. और बहुत बुरी तरह हारी भारतीय टीम. 3 गोल खाए और किया एक भी नहीं.
गुस्सा काहे
हंगरी के जूडो खिलाड़ी मिकलोस उंगवारी यह गुस्सा दिखा रहे थे अजरबैजान के रुस्तम ओरुजोव पर. गुस्सा काम आया. मैच जीत लिया.
तूफान से पहले
जर्मनी ने भारत को 2-1 से हरा दिया. इस मैच में आखिरी पलों में विजयी गोल हुआ. गोलची श्रीजेश ने तैयारी तो खूब की थी.
ऑस्ट्रेलिया का पहला गोल्ड
ऑस्ट्रेलियाई महिला रग्बी टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार इस खेल में गोल्ड जीता. 92 साल में पहली बार.
कलाकार खिलाड़ी
आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स के खिलाड़ी जापानी कोहेई उचिमारा ने अपने देश को 2004 के बाद पहला गोल्ड दिलाया.
स्टार वॉर्स
यह स्टार वॉर सीरीज का कोई सीन नहीं बल्कि महिलाओं की तलवारबाजी की प्रतियोगिता है. लाइटिंग का कमाल है.
चीनी जीत गए
इटली की स्टार खिलाड़ी ओगेची इगोनू भले चीन के तीन खिलाड़ियों पर भारी पड़ती दिख रही हों, लेकिन मैच चीन ने जीता.
ध्यानमग्न
ऑस्ट्रिया के स्टेफान फेगर्ल का ध्यान तो गजब का है लेकिन मैच उनके विरोधी जापान के कोकी निवा ने 4-1 से जीत लिया.
झंडे का फंडा
चीन ने ओलंपिक में इस्तेमाल इस झंडे पर ऐतराज जताया. सितारों की पोजीशन सही नहीं है. लेकिन पता चला कि झंडा तो चीन से ही आया है.