रियो ओलंपिक 0 से 206 तक
रियो ओलंपिक्स में एक महीने से भी कम वक्त रह गया है. 5 अगस्त से दुनिया का सबसे बड़ा खेल मेला शुरू होगा. तो पेश है, एक झलक आंकड़ों में...
0 मेडल
ब्राजील को फुटबॉल का पावर हाउस कहा जाता है लेकिन उसने आज तक इस खेल में एक भी मेडल नहीं जीता है.
1 टीम
ओलंपिक में पहली बार एक ऐसी टीम होगी जिसका कोई देश नहीं होगा. यह प्रवासियों की टीम होगी.
5 लाख देखने वाले
यह संख्या ही है जो ब्राजील की सबसे बड़ी उम्मीद है. अनुमान है कि खेलों को देखने के लिए पांच लाख टूरिस्ट आएंगे और बहुत सारा बिजनस लाएंगे.
16 किलोमीटर मेट्रो
रियो में ओलंपिक की तैयारी के लिए 16 किलोमीटर लंबी अतिरिक्त मेट्रो लाइन बिछाई गई है. यह किसी भी खेल आयोजन के लिए अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट था.
17 हजार मेहमान
रियो में लगभग 17 हजार मेहमान पहुंच रहे हैं जिनमें से 11 हजार तो सिर्फ खिलाड़ी हैं. बाकी अधिकारी और उनके सहयोगी हैं.
25 हजार पत्रकार
दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजन की रिपोर्टिंग करने के लिए खिलाड़ियों से ज्यादा पत्रकार होंगे. हर खिलाड़ी पर दो से ज्यादा पत्रकार.
हरेक के लिए 41 कॉन्डम
रियो में 11 हजार ऐथलीट्स के लिए 45 हजार कॉन्डम इंतजार कर रहे हैं. यानी हर खिलाड़ी के लिए करीब 41 कॉन्डम.
75 लाख टिकट
सभी प्रतियोगिताओं के लिए कुल 75 लाख टिकट रखे गए हैं. अभी ज्यादा टिकट बिके नहीं हैं.
78 हजार सीटें
जिस माराकाना स्टेडियम में उद्घाटन और समापन समारोह होगा वहां 78 हजार लोग बैठ सकते हैं.
80 हजार कुर्सियां
देखने वालों के लिए खेल गांव में 80 हजार कुर्सियां रखी गई हैं. मेहमानों के लिए 3604 फ्लैट बनाए गए हैं जिन्हें खेलों के बाद बेच दिया जाएगा.
206 देश
रियो ओलंपिक्स में 206 देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.