कंदील बलोच के हत्यारे भाई को कोर्ट ने रिहा किया
१५ फ़रवरी २०२२कंदील बलोच की हत्या करने वाले उनके भाई मोहम्मद वसीम को एक स्थानीय अदालत ने रिहा कर दिया है. वसीम के वकीलों ने बताया कि अपील कोर्ट ने वसीम को रिहा करने का आदेश दिया है.
बलोच की 2016 में गला घोंट कर हत्या कर दी गई थी. हाल के दिनों में पाकिस्तान में ऑनर किलिंग यानी इज्जत के नाम पर हत्या का यह सबसे चर्चित मामला रहा है.
पाकिस्तानी मॉडल के हत्यारे भाई को उम्रकैद
मोहम्मद वसीम को अपनी बहन बलोच की हत्या का दोषी पाया गया था और अदालत ने उसे उम्रकैद सुनाई थी. लेकिन वकीलों का कहना है कि छह साल से भी कम समय जेल में बिताने के बाद वह आजाद हो जाएगा.
क्यों छूटा वसीम?
पाकिस्तान में इस्लामिक कानून के तहत हत्या का शिकार हुए व्यक्ति का परिवार हत्यारे को माफ कर सकता था. बलोच के परिजनों ने हत्या के बाद कहा था कि वसीम को किसी तरह की माफी नहीं मिलेगी. लेकिन बाद में उन्होंने अपनी राय बदल ली.
बलोच की मां के एक वकील ने बताया कि उन्होंने वसीम को माफ करने पर सहमति दे दी है. बलोच की मां मीडिया से बातचीत में कहा, "मैं अपने बेटे के रिहा होने पर खुश हूं लेकिन अपनी बेटी को खोने का दुख हम सब को अब भी है. मेरी बेटी तो अब वापस नहीं आ सकती लेकिन मैं अदालत का शुक्रिया अदा करती हूं कि मेरे बेटे को रिहा किया जा रहा है.”
ऑनर किलिंग के डर में जी रही हैं पाकिस्तानी लड़कियां
पाकिस्तान में हाल ही में कानून में बदलाव किया गया था जिसके तहत परिजनों की माफी के आधार पर किसी हत्यारे को रिहा करने का नियम बदल दिया गय था. लेकिन अदालत को अब भी यह अधिकार है कि वह किसी हत्या को इज्जत के लिए किया गया कत्ल मानती है या नहीं.
इसका अर्थ है कि हत्यारा हत्या का मकसद बदल ले तो माफी का हकदार हो सकता है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वसीम ने ऐसा किया है या नहीं लेकिन वकीलों के मुताबिक एक मुख्य गवाह ने अपनी गवाही बदल ली है.
गिरफ्तार किए जाने बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वसीम ने सबके सामने अपनी बहन की हत्या की बात कबूली थी. वसीम ने कहा था कि कंदील ने सोशल मीडिया पर पोस्ट होने वाले अपने वीडियो और बयानों की वजह से "बलोच नाम को बदनाम" किया था. उसने कहा कि उसी ने अपनी बहन को मारा था क्योंकि उसका "व्यवहार बर्दाश्त के बाहर" हो रहा था.
महिलाओं की स्थिति
2016 में कंदील की हत्या ने पाकिस्तान में ऑनर किलिंग और महिलाओं के अधिकारों को लेकर बहस छेड़ी थी. इसके बाद ऑनर किलिंग से जुड़े कानून में भी बदलाव किया गया. पाकिस्तान में अक्सर ऑनर किलिंग के मामले सामने आते हैं. इनके तहत किसी महिला को उसके परिवार वाले सिर्फ इस वजह से मार देते हैं कि उसने कुछ "अनैतिक" किया जिसकी वजह से परिवार की "बदनामी" हुई.
ईरान: पतियों-पिताओं को कब तक मिली रहेगी महिलाओं की हत्या की छूट
कंदील बलोच को पाकिस्तान की किम करदाशियां कहा जाता था और सोशल मीडिया पर मिली शोहरत के दम पर उन्होंने मॉडलिंग में करियर बनाया. लेकिन उन्हें आलोचना भी खूब झेलनी पड़ी. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए कपड़े उतारने की पेशकश भी की थी. अपने एक वीडियो में कंदील ने कहा कि वह "पाकिस्तानी समाज की रुढ़िवादी मानसिकता" को बदलना चाहती हैं.
पाकिस्तान में ऑनर किलिंग को लेकर इतनी बहस के बावजूद वहां हर साल लगभग 500 महिलाओं को इस तरह मार दिया जाता है. उनकी हत्या करने वाले उनके परिवार वाले ही होते हैं.
वीके/एए (एपी, एएफपी)