हजारों साल पुराना शानदार स्नानागार
पुरातत्वशास्त्रियों को पोम्पेई में एक विशाल प्राचीन स्नानागार मिला है, जहां गर्म पानी में डुबकी मारने से पहले लोग बढ़िया भोज का भी लुत्फ उठाते थे. यह करीब 2,000 साल पहले ज्वालामुखी के फटने से जमीन दब गया था.
शानदार स्नानागार
इस स्नानागार के चेंजिंग रूम में करीब 30 मेहमानों के लिए जगह है. वहां लोगों के बैठने के लिए बनाई गई बेंचों से इसका अंदाजा लगाया गया है.
विसुवियस पर्वत पर ज्वालामुखी विस्फोट
करीब 2000 साल पहले माउंट विसुवियस पर ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट के बाद निकले लावा और राख के ढेर में आस पास के इलाके दब गए. उस दौर की कई इमारतें जो दब गई थीं, अब सामने आ रही हैं.
कई हिस्सों में बंटा स्नानागार
प्राचीन स्नानागार में आराम करने के लिए कैलिडेरियम है यानी गर्म पानी से स्नान का कमरा. फिर टेपिडेरियम यानी गर्म कमरा और उसके बाद ठंडे पानी का पूल यानी फ्रिजिडेरियम.
रोमन काल का स्नानागार
इटली में नेपल्स के पास पोम्पेई में मिला यह स्नानागर अब तक का सबसे बड़ा निजी और प्राचीन स्नानागार कहा जा रहा है, जहां गर्म पानी से नहाने का भी इंतजाम था. यह एक रोमन विला का हिस्सा है.
बैंक्वेट हॉल
पूल के बाद गहरे रंग की दीवारों वाला एक बैंक्वेट हॉल भी है जिसकी दिवारों पर ग्रीक पौराणिक कथाओं से जुड़ी तस्वीरें उकेरी गई हैं. यहां मेहमान मोमबत्ती की रोशनी में भोज का लुत्फ लेते होंगे.
विशालकाय विला में है पूल
हॉल और स्पा उस विशालकाय विला का हिस्सा हैं जिसे पुरातत्वशास्त्री बीते दो साल से खोद कर दुनिया के सामने लाने में जुटे हैं. यहां की कई और इमारतें पहले ही सामने आ चुकी हैं. यहां से करीब एक हजार लोगों के शव भी मिले हैं.
पोर्टिको वाला लॉन
ठंडा कमरा खास तौर से बहुत शानदार है. इसमें सामने की तरफ पोर्टिको वाला लॉन है जिसका आकार 1करीब 10 वर्गमीटर का है. इसके केंद्र में बड़ा पूल है.
दुनिया का धरोहर
यूनेस्को ने पोम्पेई को दुनिया की धरोहर की सूची में जगह दी है. इटली में रोम के कोलोजियम के बाद सबसे ज्यादा सैलानी इसी जगह को देखने आते हैं.
लावा और राख में दबी विरासत
ईसा बाद साल 79 में ज्वालामुखी विस्फोट के बाद यह हिस्सा हजारों साल तक दबे होने के बाद भी सुरक्षित रहा. लावा और राख की परतों ने यहां की कई इमारतों को ज्यों का त्यों बचाए रखा है. हादसे का शिकार हुए लोगों के शवों पर भी कई तरह की संरचनाएं बन गई हैं.
पोम्पेई और इतिहास
नेपल्स के पास मौजूद पोम्पेई प्राचीन सभ्यता का केंद्र रहा है. यहां की इमारतों से रोमन साम्राज्य की कहानियों और उस दौर के जीवन का पता मिलता है.