मिलिए अमेरिका में सिक्कों पर जगह पाने वाली अश्वेत महिला से
११ जनवरी २०२२माया ऐंजलो की छवि लिए 25 सेंट का नया सिक्का अमेरिका की मिंट ने 10 जनवरी को जारी किया. ऐंजलो अमेरिकन वीमेन क्वार्टर्स प्रोग्राम के तहत इस तरह की श्रद्धांजलि पाने वाली पहली महिला हैं. इस प्रोग्राम को जनवरी 2021 में कानून बना दिया गया था.
मिंट ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इन नए सिक्कों को भेजना शुरू कर दिया गया है. मिंट के डिप्टी निदेशक वेंट्रिस गिब्सन ने कहा, "मेरे लिए अमेरिकी महिलाओं और अमेरिकी इतिहास में उनके योगदान के कीर्तिगान को समर्पित इन सिक्कों को पेश करना एक गर्व की बात है."
पांच पथ प्रदर्शक महिलाएं
उन्होंने यह भी कहा, "इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के जरिए जिन उपलब्धियों का जश्न मनाया जा रहा है, 2022 के हर क्वार्टर को उन्हें पूरी तरह से प्रतिबिंबित करने के लिए डिजाइन किया गया है. इस श्रंखला के पहले सिक्के के पिछली तरफ पर चिन्हित की गईं माया ऐंजलो ने अपने शब्दों से लोगों को प्रेरित किया और उनका उत्थान किया."
इस कार्यक्रम के तहत 2022 से लेकर 2025 तक अमेरिकी मिंट को पांच अलग अलग पथ प्रदर्शक महिलाओं को श्रद्धांजलि देनी है जिन्होंने देश के इतिहास में योगदान दिया है. अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट एलेन ने कहा था कि "उन्हें गर्व है कि ये सिक्के अमेरिका की सबसे असाधारण महिलाओं में से कुछ के योगदान का कीर्तिगान कर रहे हैं."
उन्होंने एक बयान में कहा, "हम जब भी अपने देश की मुद्रा को दोबारा डिजाइन करते हैं तो हमारे पास देश के बारे में कुछ कहने का मौका होता है - हम किस चीज को अहमियत देते हैं और हमने बतौर एक समाज कैसे तरक्की की है."
आंदोलनों को श्रद्धांजलि
पिछले 90 सालों से अमेरिकी क्वार्टर पर एक तरफ देश के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन और दूसरी तरफ एक चील की छवि रही है. नए क्वार्टरों में एक तरफ वॉशिंगटन और दूसरी तरफ ऐंजलो को दिखाया गया है.
उनके अलावा 2022 में जिन महिलाओं की छवि सिक्कों पर लाई जाएगी उनमें शामिल हैं - अंतरिक्ष में पहली अमेरिकी महिला सैली राइड, चेरोकी नेशन की पहली महिला प्रिंसिपल चीफ विल्मा मैनकिलर, न्यू मेक्सिको में मतदान के बराबरी के अधिकार आंदोलन की नेता नीना ओटेरो-वार्रेन और चीनी अमेरिकी मूल की फिल्म जगत की हस्ती ऐना मे वॉन्ग.
1928 में मिसौरी में पैदा हुईं ऐंजलो एक लेखिका और कवयित्री थीं जिन्होंने सिविल राइट्स मूवमेंट के दौरान मार्टिन लूथर किंग जूनियर और मैलकम एक्स के साथ काम किया था. ऐंजलो ने अपनी एक कविता पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के शपथ ग्रहण पर पढ़ी थी. उनका 2014 में निधन हो गया था.
वित्त मंत्री एलेन ने पूर्व गुलाम और दासता-विरोधी हैरिएट टबमैन को भी मान्यता देने के समर्थन का संकेत दिया है. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने टबमैन के चेहरे को 20 डॉलर के नोट पर डालने का काम शुरू किया था लेकिन डॉनल्ड ट्रंप के प्रशासन में यह काम रुक गया था.
सीके/एए (एएफपी)