जिंदा जला डाला अपनी ही बेटी को
८ जून २०१६पुलिस अधिकारी शेख हमाद ने बताया कि ऑनर किलिंग की यह वारदात पाकिस्तान के सांस्कृतिक शहर लाहौर के पूर्वी इलाके में समाने आई. आरोपी महिला ने अपनी बेटी को मिट्टी तेल छिड़ककर इसलिए जला डाला क्योंकि उसने अपनी पसंद से एक लड़के से शादी कर ली थी.
आरोपी महिला परवीन रफीक ने अपनी बेटी जीनत रफीक की हत्या का अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उसने अपने बेटे की मदद से पहले जीनत को खाट पर बांधा और फिर उस पर मिट्टी का तेल उड़ेल कर आग लगा दी.
पाकिस्तान में इस तरह से ऑनर किलिंग के मामलों में सालाना एक हजार के करीब महिलाओं की हत्या हो रही है. ये मामले लड़कियों के रुढ़िवादी विचारों को तोड़ते हुए प्रेम और अपनी मर्जी से शादी करने के हैं. जिसके चलते 'परिवार के सम्मान' के नाम पर उनकी हत्या की जा रही है.
पिछले हफ्ते भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था जिसमें मारिया बीबी नाम की एक स्कूल टीचर को इसलिए आग के हवाले कर दिया गया क्योंकि उन्होंने अपनी उम्र के दोगुने व्यक्ति से शादी करने से इनकार कर दिया था. अपनी मृत्यु से पहले मारिया बीबी ने पुलिस को बयान दे कर बताया था कि पांच हमलावरों ने उनके घर में घुसकर उन्हें बाहर निकाल लिया और एक खुलेआम उन्हें पीटा और आग के हवाले कर दिया.
इस मामले में मुख्य अभियुक्त उस व्यक्ति का पिता था जिससे मारिया बीबी ने शादी करने से इनकार किया. बहरहाल इन पांचों व्यक्तियों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है. इसी तरह एक महीना पहले पुलिस ने एक स्थानीय ट्राइबल काउंसिल के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया जिन्होंने कथित तौर पर अम्बरीन रियासत नाम की एक लड़की को अपने एक फरार दोस्त की मदद करने के आरोप में गला घोंट कर मार डाला और फिर आग के हवाले कर दिया. 17 साल की अम्बरीन की लाश एक जली हुई वैन से बरामद हुई.
पुलिस ने बताया है कि लाहौर में मारी गई जीनत रफीक ने पिछले हफ्ते एक मोटर मैकेनिक हसन खान से कोर्ट मैरिज की थी. हसन खान का कहना था कि तीन दिन पहले जीनत की मां और चाचा उसके पास आकर उन्हें पारंपरिक तरीके से विवाह का आश्वासन देकर अपने साथ ले गए. लेकिन उन्होंने उसकी हत्या कर दी.
आरजे/ओएसजे (एपी)