दुनिया में कैसे हुआ नए साल का स्वागत
दुनिया ने कहीं आतिशबाजी से आसमान को रंग कर और कहीं ठंडे पानी में डुबकियां मार कर नया साल मनाया या पुराने साल को विदाई दी. देखिए नववर्ष के नजारे इन तस्वीरों में...
सिडनी, ऑस्ट्रेलिया
नए साल का जश्न सबसे पहले शुरू करने वाले देशों में एक नाम ऑस्ट्रेलिया का भी है. यहां सिडनी में ऑपेरा हाउस के सामने लोगों ने आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया.
रियो डे जनेरो, ब्राजील
ब्राजील के स्मारक विस्टा डे चिनेसा से रियो डे जनेरो में नववर्ष के मौके पर हुई आतिशबाजी का नजारा.
नाचोड, चेक गणराज्य
चेक गणराज्य के नाचोड में मेतुजे नदी के बर्फीले पानी में नहाना या तैरना बड़ी हिम्मत का काम है. हालांकि नए साल का स्वागत करने से पहले बीते वर्ष को विदाई देने के लिए 31 दिसंबर की शाम बहुत से लोग यहां यही करने आते हैं.
न्यू यॉर्क, अमेरिका
अमेरिका में न्यू यॉर्क का टाइम्स स्क्वेयर भी वह एक प्रमुख जगह है जहां नए साल का स्वागत करने लोग आते हैं. इस बार भी वहां काफी लोग जमा हुए. भीड़ की ओर चॉकलेट लुटाता एक शख्स.
बर्लिन, जर्मनी
बर्लिन में ब्रांडनबुर्ग के गेट पर नये साल का स्वागत करने के लिए हुई आतिशबाजी की रोशनी. हर साल यहां बड़ी संख्या में लोग जमा होते हैं.
एलेंडेल, ब्रिटेन
ब्रिटेन के एलेंडेल में पारंपरिक बाल बॉनफायर में लोग जलती हुई व्हिस्की की बोतलें सिर पर रख कर चलते हैं और साल को विदाई देते हैं. इस मौके पर इस छोटे से टाउन में बड़ी भीड़ जमा होती है.
बेलग्रेड, सर्बिया
सर्बिया के युवाओं ने इस बार नया साल नहीं मनाने का फैसला किया और इसकी बजाय भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया. छात्र और दूसरे नागरिकों ने बेलग्रेड में स्टेशन की छत गिरने के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा देने की मांग की. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हुई.
लोमपूल, सेनेगल
राजधानी डकार से 160 किलोमीटर दूर लोमपूल में लोग हाथ में मशाल लेकर कागज जलाते हुए पारंपरिक साजों के संगीत पर नाचते हैं. इस तरह से यहां होता है नये साल का स्वागत
विक्टोरिया, हांग कांग
हांग कांग के विक्टोरिया हार्बर पर आतिशबाजी के साथ बड़ी संख्या में जमा लोगों ने नए साल का स्वागत किया.
गीजा, मिस्र
ऐतिहासिक पिरामिडों का शहर गीजा भी नए साल का जश्न मनाने में पीछे नहीं था. काहिरा के बाहर मौजूद गीजा में पिरामिडों के ऊपर आतिशबाजी ने खूब रंगत बिखेरी.
ताईपे, ताइवान
ताइपे 101 नाम की इस इमारत पर नए साल के स्वागत में हुई आतिशबाजी ने मध्य रात्रि के आकाश को रोशन कर दिया.
ढाका, बांग्लादेश
बांग्लादेश के ढाका में नए साल के मौके पर स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमनेशन (एसएडी) के छात्रों ने "मार्च फॉर यूनिटी" रैली निकाल कर क्रांति का जश्न मनाया. पांच महीने पहले इन्हीं छात्रों के आंदोलन ने देश में शेख हसीना की सरकार गिरा दी.
मुंबई, भारत
भारत में भी नए साल का स्वागत जोरदार तरीके से हुआ. मुंबई में रोशनी और आतिशबाजी के बीच बड़ी संख्या में लोगों ने सागर किनारे जमा हो कर नववर्ष का जश्न मनाया.
दमिश्क, सीरिया
सीरिया में इस बार नए साल की रौनक अलग है. बड़ी संख्या में युवाओं ने सड़कों पर उतर कर आतिशबाजी, रोशनी और संगीत से नववर्ष का धूम मचा कर स्वागत किया. असद सरकार की विदाई का असर यहां साफ तौर पर नजर आया.
लंदन, इंग्लैंड
नए साल के स्वागत के लिए मशहूर जगहों में लंदन आई और बिग बेन भी है. लंदन आई और एलिजाबेथ टावर के बीच का आसमान नए साल के स्वागत के लिए कुछ इस तरह रोशन हुआ था.
इस्लामाबाद, पाकिस्तान
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद भी नववर्ष के स्वागत के लिए सज कर तैयार थी. नए साल की सजावटों के बीच लोगों ने खूब सेल्फियां भी लीं.
ब्रसेल्स, बेल्जियम
बेल्जियम में नए साल का स्वागत करने के लिए लोग यहां के मशहूर स्मारक एटोमियम पर जमा हुए थे. आतिशबाजी की रोशनी ने इस स्मारक की भव्यता और बढ़ा दी.
मैड्रिड, स्पेन
लोगों की ये भीड़ स्पेन की राजधानी मैड्रिड में नए साल का स्वागत करने उमड़ी है. शहर के अंदर प्युएर्टा डेल सोल में हर साल इसी तरह लोगों का मजमा लगता है.
विलनियुस, लिथुआनिया
लिथुआनिया की राजधानी विलनियुस के कथीड्रल स्क्वेयर पर चमचमाते क्रिसमस ट्री के ऊपर का आसमान आतिशबाजी से जगमगा रहा था. नए साल का स्वागत करने के लिए शहर के लोग यहीं जमा हुए.
वेटिकन सिटी, वैटिकन
वेटिकन के सेंट पीटर्स बसिलिका में नववर्ष के उत्सवों का नेतृत्व खुद पोप फ्रांसिस ने किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उन्हें सुनने आते हैं.
टोक्यो, जापान
जापान की राजधानी टोक्यो में मेट्रोपॉलिटन गवर्नमेंट बिल्डिंग को नए साल के मौके पर कुछ इस तरह सजाया गया. प्रोजेक्शन मैपिंग के जरिए इमारत की दीवारें एक नए रंग में नजर आईं.
प्योंग्यांग, उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया में किम उन जोंग और उनकी बेटी जू ए बे ने नए साल के मौके पर आयोजित खास कार्यक्रम में हिस्सा लिया.