कितने ट्रांसजेंडर रहते हैं अमेरिका में
एक नए अध्ययन से अमेरिका में ट्रांसजेंडर लोगों की आबादी का अनुमान लगाने की कोशिश की गई है. तो आइए जानते हैं कि आखिर कितने ट्रांसजेंडर रहते हैं अमेरिका में.
लाखों में है आबादी
अध्ययन से अनुमान लगाया गया है कि अमेरिका में 13 साल की उम्र से बड़े लोगों में करीब 16.4 लाख लोग खुद को ट्रांसजेंडर मानते हैं. वो मानते हैं कि उन्हें जन्म पर जो लैंगिक पहचान दी गई थी वो खुद को उससे अलग महसूस करते हैं.
युवाओं में प्रतिशत ज्यादा
अनुमान लगाया गया है कि सभी अमेरिकी वयस्कों में 0.5 प्रतिशत, यानी करीब 13 लाख लोग, खुद को ट्रांसजेंडर मानते हैं. वहीं 13 साल से 17 साल तक के युवाओं में 1.4 प्रतिशत, या करीब तीन लाख लोग, खुद को ट्रांसजेंडर मानते हैं.
स्थिर है संख्या
यह अध्ययन यूसीएलए लॉ स्कूल में विलियम्स इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं ने किया. उन्होंने पाया कि खुद को ट्रांसजेंडर मानने वाले वयस्कों की संख्या और प्रतिशत लगभग उतना है जितना 2016 और 2017 में था. इस अध्ययन के लिए अमेरिका के सीडीसी स्वास्थ्य संस्थान द्वारा 2017 से 2020 के बीच कराए गए सर्वेक्षणों के लिए इकट्ठा किए गए डाटा का इस्तेमाल किया.
नीतियों की जरूरत
अध्ययन के लेखकों में से एक जोडी एल हर्मन कहते हैं कि रिपोर्ट दिखाती है कि ट्रांस लोग हर जगह रहते हैं और उनकी जरूरतों और चिंताओं को सुनने और उनके लिए नीतियां बनाने की जरूरत है.
डाटा की सीमाएं
शोधकर्ताओं ने खुद बताया कि सीडीसी के डाटा की कुछ सीमाएं हैं, लेकिन इसके नतीजे इससे पहले हुए सर्वेक्षणों से मिलते जुलते हैं. एक समस्या यह जरूर है कि सीडीसी द्वारा कुछ सवालों में इस्तेमाल की गई भाषा आदर्श नहीं है.
बेहतर भाषा की जरूरत
मिसाल के तौर पर सीडीसी ने ट्रांसजेंडर लोगों से पूछा कि क्या वो खुद को "पुरुष से महिला" या "महिला से पुरुष" मानते हैं. इस शब्दावली का कुछ ट्रांस लोग विरोध करते हैं. इसे एक बेहद संवेदनशील विषय को समझने के लिए एक बेहद अशिष्ट तरीका बताया गया. अमेरिका का सेंसस ब्यूरो अब लैंगिक पहचान और सेक्सुअल ओरिएंटेशन के बारे में पूछने के सबसे अच्छे तरीके जानने के लिए एक बड़ा अध्ययन कराना चाह रहा है. (एपी/रॉयटर्स)