जापान में थ्रीडी होलोग्राम वाले नोट
जापान में नए नोट जारी किए गए हैं. उसका दावा है कि पहली बार कागज के नोटों में थ्रीडी तकनीक का इस्तेमाल हुआ है.
3D होलोग्राफिक फोटो वाले नोट
नए मुद्रा नोटों पर तीन-आयामी (3D) चित्र शामिल हैं, जिनमें होलोग्राफिक तकनीक का इस्तेमाल हुआ है. इनमें लगे फोटो देखने के कोण के आधार पर दिशा बदलते हैं, जिससे नकली नोट बनाना बेहद कठिन हो जाता है.
कागजी नोट में पहली बार
जापान का दावा है कि प्रिटिंग के पैटर्न का उपयोग करके बैंक नोटों पर होलोग्राम बनाने की यह तकनीक कागजी नोटों पर पहली बार इस्तेमाल हुई है. यह अत्याधुनिक तकनीक करंसी के सुरक्षा फीचर्स को बढ़ाती है.
देश का प्रतिनिधित्व
नए नोटों पर ऐसी हस्तियों के फोटो हैं, जिन्होंने तकनीक, शिक्षा और वित्तीय क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतिनिधित्व किया है, जैसे इइची शिबुसावा (जापान के पहले बैंक के संस्थापक), उमेको त्सुदा (महिला शिक्षा कार्यकर्ता), और शिबासाबुरो किटासातो (प्रमुख चिकित्सा वैज्ञानिक).
7.5 अरब नए नोट
इस वित्त वर्ष के अंत तक 7.5 अरब नए डिजाइन किए गए नोट जारी किए जाएंगे. इन्हें एटीएम से लेकर रीटेल रजिस्टर तक पहुंचाना एक बड़ा काम है जिसके लिए जापान में बड़े पैमाने पर बदलाव किए जाएंगे.
हाई-टेक फीचर
होलोग्राम के अलावा, नोटों में अन्य जटिल सुरक्षा फीचर भी शामिल हैं, जैसे माइक्रो प्रिंटिंग और विशेष स्याही, जो नकली नोट बनाना ज्यादा मुश्किल बनाते हैं.
मशीनें तैयार नहीं
नए नोटों के लिए जहां लगभग 90% एटीएम और ट्रेन टिकट मशीनें तैयार हैं, वहीं रेस्तरां और पार्किंग टिकट मशीनों में लगभग आधे तैयार नहीं हैं. इसका मतलब है कि कुछ क्षेत्रों में इन्हें लागू होने में समय लग सकता है.