1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

नेतन्याहू के प्रतिद्वंद्वी गठबंधन सरकार पर सहमत

३१ मई २०२१

नफताली बेनेट ने बेन्यामिन नेतन्याहू के 12 साल के शासन को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया, उन्होंने ऐलान किया है कि वे विरोधियों के साथ एक गठबंधन सरकार बनाने की कोशिश करेंगे.

https://p.dw.com/p/3uCba
तस्वीर: Yonatan Sindel/AFP

धुर दक्षिणपंथी और मध्यमार्गी पार्टी के नेताओं ने रविवार को पुष्टि की कि वे इस्राएल में एक गठबंधन सरकार बनाने की कोशिश में जुटे हैं. अगर यह गठबंधन सफल होता है तो वह 2009 के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उनकी लिकुड पार्टी को अपदस्थ कर पाएगा. दक्षिणपंथी यामिना पार्टी के नेता नफताली बेनेट ने टीवी पर प्रसारित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह विपक्ष के प्रमुख याइर लैपिड के साथ गठबंधन सरकार बनाएंगे. लैपिड की पार्टी का नाम येश एतिड पार्टी है. बेनेट ने कहा, "यह मेरा इरादा है कि मैं अपने दोस्त याइर लैपिड के साथ एक राष्ट्रीय एकता सरकार बनाने की पूरी कोशिश करूं. भगवान की इच्छा से हम इस देश को बचा सकें और इसे रास्ते पर लौटा सकें." नेतन्याहू के पूर्व सहयोगी रहे बेनेट ने कहा कि उन्होंने दो वर्षों में इस्राएल को पांचवें चुनाव में जाने से रोकने के लिए यह फैसला लिया है. हालांकि बेनेट नेतन्याहू की राष्ट्रवादी विचारधारा को साझा करते हैं. उन्होंने कहा कि कट्टर दक्षिणपंथियों के लिए संसद में बहुमत पाने का कोई संभव तरीका नहीं था.

Israel Wahl | Naftali Bennett
​​​​​​​​दक्षिणपंथी यामिना पार्टी के नेता नफताली बेनेट तस्वीर: Yonatan Sindel/AFP

नेतन्याहू ने क्या कहा?

नेतन्याहू ने कहा है कि नफताली बेनेट ने देश के दक्षिणपंथियों को धोखा दिया है. उन्होंने बेनेट पर "सदी की धोखाधड़ी" का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "इस तरह की सरकार इस्राएल की सुरक्षा के साथ-साथ देश के भविष्य के लिए भी खतरा है." येरुशलम स्थित पत्रकार सामी सोकोल ने डीडब्ल्यू से कहा कि गठबंधन सरकार के लिए नेतन्याहू का संभावित आह्वान एक अतिशयोक्ति से ज्यादा कुछ नहीं है. उनके मुताबिक, "नेतन्याहू इस घटनाक्रम को लेकर इतने उत्साहित हैं कि ऐसा लगता है कि उन्होंने ऐसा बयान देकर अपना आपा खो दिया है."

अगर बेनेट और लैपिड गठबंधन सरकार बनाने में विफल रहते हैं और नए चुनाव होते हैं, तो नेतन्याहू को लाभ होने की अधिक संभावना है. लेकिन अगर दोनों नेता सरकार बनाने के लिए सहमत होते हैं, तो दोनों नेता आम सहमति के फार्मूले के अनुसार दो साल तक प्रधान मंत्री के रूप में काम करेंगे.

मार्च के चुनाव में, येश एतिड पार्टी 17 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही, जबकि नेतन्याहू की लिकुड पार्टी ने 30 सीटों पर जीत हासिल की. 57 वर्षीय पूर्व पत्रकार लैपिड ने वित्त मंत्री के रूप में भी काम किया, लेकिन नेतन्याहू के साथ तनावपूर्ण संबंधों के कारण गठबंधन सरकार गिर गई. 

एए/वीके (एएफपी, एपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें