1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतिसंयुक्त राज्य अमेरिका

अमेरिका में ड्रोन दिखने से हलचल, जांच में जुटे अधिकारी

१६ दिसम्बर २०२४

हाल के हफ्तों में न्यू जर्सी और पूर्वी तट पर बसे अमेरिका के अन्य शहरों में रहस्यमय ड्रोन देखे जाने की खबरें आई हैं. इन ड्रोनों की वजह से जनता और अधिकारियों के बीच चिंता और चर्चा बढ़ गई है.

https://p.dw.com/p/4oAw5
न्यूजर्सी के आसमान में दिखते ड्रोन
न्यू जर्सी में ड्रोन दिखने की कई घटनाएं हुई हैंतस्वीर: Trisha Bushey via AP/picture alliance

अमेरिका में ड्रोन दिखने की शुरुआत नवंबर में हुई. पहले ये न्यू जर्सी के रारिटन नदी और राउंड वैली जलाशय के पास देखे गए. यह राज्य का सबसे बड़ा जलाशय है. बाद में ये पिकाटिनी आर्सेनल मिलिट्री बेस और पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बेडमिंस्टर गोल्फ कोर्स के ऊपर देखे गए. तटीय इलाकों में भी इनकी उपस्थिति दर्ज की गई. इस पर गवर्नर फिल मर्फी ने केंद्र सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की.

न्यू जर्सी के आसमान में एक ड्रोन
न्यू जर्सी में लोगों ने कई ड्रोन देखे हैंतस्वीर: MartyA45_ /TMX via AP/picture alliance

बीते गुरुवार की रात, न्यू जर्सी के सेनेटर एंडी किम ने ड्रोन खोजने के लिए एक अभियान में हिस्सा लिया. उन्होंने इसका अनुभव सोशल मीडिया पर साझा किया. वहीं, राष्ट्रपति जो बाइडेन की सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए अतिरिक्त संसाधन जुटाए हैं. गृह सुरक्षा मंत्रालय के अलेहांद्रो मेयरकास ने बताया कि न्यू जर्सी पुलिस को नई तकनीक और अतिरिक्त कर्मचारी दिए गए हैं.

जनता की चिंता और अधिकारियों की सफाई

जनता में बढ़ती बेचैनी के बावजूद, संघीय अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है. अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी होमलैंड सिक्योरिटी और खुफिया एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (एफबीआई) ने कहा है कि ये ड्रोन किसी विदेशी ताकत से नहीं जुड़े हैं और ना ही ये राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं.

एफबीआई के एक अधिकारी ने कहा, "लोगों की चिंता जायज है, लेकिन हमें लगता है कि इसे लेकर थोड़ा ज्यादा ही प्रतिक्रिया हुई है." मेयरकास ने समझाया कि अमेरिका में हर दिन हजारों ड्रोन वैध रूप से उड़ते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि नए एविएशन नियमों के तहत कुछ ड्रोन रात में भी उड़ सकते हैं.

हालांकि, स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि कुछ ड्रोन सामान्य ड्रोन से बड़े हैं. सांसद डॉन फैंटेसी ने कहा कि ये ड्रोन छह फीट तक चौड़े हो सकते हैं और बिना लाइट के उड़ते हैं.

संघीय और राज्य स्तर पर प्रतिक्रिया

इन रहस्यमय ड्रोनों ने उच्च स्तर पर ध्यान खींचा है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि ये अमेरिकी सेना के ड्रोन नहीं हैं. लेकिन कुछ सांसदों ने सेना से सख्त कदम उठाने की मांग की है. पिछले साल भी अमेरिकी आसमान में अज्ञात चीजें दिखाई दी थीं.

न्यू जर्सी के प्रतिनिधि क्रिस स्मिथ ने कहा कि ड्रोन को निर्जन इलाकों में गिराकर जांच करनी चाहिए. न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचल ने कांग्रेस से ड्रोन पर फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) की निगरानी बढ़ाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि राज्य और स्थानीय अधिकारियों को जांच के अधिक अधिकार मिलने चाहिए.

न्यूयॉर्क सिटी में, जहां ड्रोन उड़ाने के लिए अनुमति चाहिए होती है, मेयर एरिक एडम्स ने न्यू जर्सी और संघीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने की बात कही है.

पिछले शुक्रवार, न्यूयॉर्क सिटी के स्टुअर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ड्रोन दिखाई देने के कारण रनवे एक घंटे के लिए बंद रहा था.

अफवाहें और अटकलें

ड्रोन को लेकर इंटरनेट पर खूब चर्चा हो रही है. कुछ लोग इसे जासूसी, सैन्य प्रयोग या एलियन गतिविधि बता रहे हैं. ड्रोन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमें तेज रोशनी और असामान्य उड़ान देखी गई हैं. इस कारण अफवाहों और अटकलों को हवा मिली है.

न्यू जर्सी में ड्रोन
ड्रोन देखकर हैरान हैं न्यूज र्सी के लोगतस्वीर: Ted Shaffrey/AP Photo/picture alliance

अधिकारियों ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह एक ही ड्रोन है जो बार-बार दिख रहा है या एक साथ कई ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं. हालांकि, वे जोर देकर कह रहे हैं कि अब तक मिली जांच में कोई दुश्मनी वाला मकसद नहीं दिखा है.

लेबनान टाउनशिप, न्यू जर्सी की निवासी ट्रिशा बुशी ने चिंता जताई. उन्होंने कहा, "आप कैसे कह सकते हैं कि यह खतरा नहीं है, जब आपको पता ही नहीं है कि यह क्या है?"

कुछ अफवाहें परग्रही उड़नतश्तरियों यानी यूएफओ के होने की भी हैं. पिछले दो सालों से अमेरिका गंभीर रूप से यूएफओ की जांच कर रहा है.

व्यापक प्रभाव

न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क के अलावा, वर्जीनिया में भी ड्रोन देखे गए हैं. वर्जीनिया बीच के पास, लोगों ने एक ड्रोन को आर्मी नेशनल गार्ड की जगह के ऊपर उड़ते देखा. कुछ ने कहा कि यह हेलिकॉप्टर की तरह उड़ रहा था लेकिन कोई आवाज नहीं थी.

आसमान मे बढ़ते ड्रोनों का कड़वा सच

मैसाचुसेट्स में, केप कोड के पास एक घर के ऊपर 10 से 15 ड्रोन एक साथ देखे गए. यह घटना एक घंटे तक चली. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, इंग्लैंड में भी अमेरिकी सैन्य ठिकानों के पास छोटे ड्रोन देखे गए हैं.

जांच जारी है और सरकार पर ड्रोन नियमों को सख्त करने का दबाव बढ़ रहा है. फिलहाल, अधिकारी लोगों से ड्रोन दिखने पर वीडियो और तस्वीरें साझा करने की अपील कर रहे हैं.

यह रहस्य सुलझा नहीं है, लेकिन इसने ड्रोन सुरक्षा और नीति पर बहस को फिर से जिंदा कर दिया है. चाहे यह किसी संगठित प्रयास का हिस्सा हो या अलग-अलग घटनाएं, ड्रोन ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

वीके/एनआर (डीपीए, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी