1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

"मिस हिटलर" को मिली तीन साल की कैद की सजा

१० जून २०२०

ब्रिटेन में एक महिला ने नाजी यातना शिविर के नाम से सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इस महिला के साथ साथ तीन और लोगों को यहूदी विरोधी आतंकवादी संगठन का हिस्सा होने के आरोप में सजा सुनाई गई है.

https://p.dw.com/p/3dYUN
एलिस कटरतस्वीर: picture-alliance/empics/J. King

ब्रिटेन में एक पूर्व "मिस हिटलर" और तीन अन्य नियो नाजियों को जेल की सजा सुनाई गई है. ये सभी लोग उग्र दक्षिणपंथी संगठन नेशनल एक्शन (एनए) के सदस्य थे जिस पर ब्रिटेन में प्रतिबंध है. 

एलिस कटर नाम की इस लड़की की उम्र 24 साल है और वह ब्रिटेन में एक रेस्तरां में वेटर का काम करती थी. उसने मिस हिटलर नाम के ब्यूटी कॉन्टेस्ट में "मिस बूखेनवाल्ड" के नाम से हिस्सा लिया था. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान बूखेनवाल्ड में एक नाजी यातना शिविर हुआ करता था. मालगाड़ियों में जानवरों की तरह भर भर कर यहूदियों को वहां ले जाया जाता था और गैस चेंबर में उनकी जान ले ली जाती थी.

अदालत में एलिस के फोन के वे मेसेज दिखाए गए जिनमें उसे यहूदी प्रार्थना घरों में गैस भरने के बारे में मजाक करते हुए पाया गया. इसके अलावा एक मेसेज में उसने यहूदी व्यक्ति के सिर को फुटबॉल की तरह इस्तेमाल करने की बात भी की. एक अन्य मेसेज में वह सांसद जो कॉक्स की मौत पर अभद्र भाषा में टिप्पणी करती पाई गई. एलिस कटर के अलावा उसके 25 साल के बॉयफ्रेंड मार्क जोंस को साढ़े पांच साल की कैद की सजा सुनाई गई है. इनके अलावा 24 साल के गैरी जैक को साढ़े चार साल और 19 साल के कॉनर स्कॉदर्न को 18 महीने की सजा सुनाई गई है.

2013 में बने नेशनल एक्शन पर दिसंबर 2016 में ब्रिटेन के टेररिज्म एक्ट के अंतर्गत प्रतिबंध लगा दिया गया था. अदालत में जज पॉल फैरर ने चारों दोषियों से कहा, "आप लोग इस संगठन की नीच विचारधारा से खुद को अलग करने को तैयार नहीं थे और इसीलिए आपने प्रतिबंध का भी उल्लंघन किया और इसके सदस्य बने रहे." जज ने कहा कि इस संगठन में भले ही एलिस कटर की कोई अहम भूमिका ना रही हो लेकिन वह संगठन के एक नेता के बेहद करीब थी.

एलिस के ऐसी रैलियों में शामिल होने के सबूत मिले हैं जिनमें हिस्सा लेने वाले "हिटलर सही था" का प्रचार करते हैं. इसके बावजूद कटर ने एनए से जुड़े होने का खंडन किया. सरकारी वकील ने अदालत में बताया कि कटर और जोन्स के घर में नाजी विचारधारा से जुड़ी बहुत सी चीजें मिलीं जैसे तस्वीरें, चाकू और तरह तरह के हथियार. कॉनर स्कॉदर्न के पास करीब 1500 ऐसे स्टिकर मिले जिन पर "फाइनल सल्यूशन" की मांग की गई थी. ये शब्द हिटलर द्वारा यहूदियों के नरसंहार के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. अदालत में कहा गया कि ये लोग ना केवल यहूदी विरोधी हैं, बल्कि होलोकॉस्ट के समर्थक भी.

नेशनल एक्शन को भले ही 2016 के अंत में बैन कर दिया गया था लेकिन ऐसी रिपोर्टें हैं कि यह संगठन आज भी सक्रिय है और इसके सदस्य छिप छिप कर मिलते हैं. ये लोग मीटिंग आयोजित करने के लिए अलग नामों का इस्तेमाल करते हैं. यह संगठन 18 से 20 साल के युवाओं को अपना निशाना बनाता है जिन्हें बहकाना आसान होता है. ब्रिटेन की कई यूनिवर्सिटियों में भी यह अपना प्रचार करता रहा है.

ब्रिटेन के टेररिज्म एक्ट 2000 ने अनुरूप सरकार ने यह कह कर इस पर बैन लगाया था कि यह "नस्लवादी, यहूदी विरोधी और समलैंगिक विरोधी संगठन है जो नफरत और हिंसा को बढ़ावा देता है और नीच विचारधारा रखता है."

आईबी/एके (डीपीए, एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी