मई दिवस: एशिया और यूरोप में श्रमिक एकता का प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय मई दिवस के मौके पर यूरोप और एशिया के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकले. तुर्की, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, दक्षिण कोरिया, जापान, फिलीपींस जैसे कई देशों में लोगों ने मार्च निकाले.
इस्तांबुल में दर्जनों लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में मई दिवस मनाने के लिए तकसीम स्क्वायर जा रहे दर्जनों लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. तुर्की की सरकार ने तकसीम स्क्वायर पर किसी भी रैली या प्रदर्शन पर रोक लगा दी है. लेकिन यह जगह तुर्की के मजदूर संगठनों के लिए प्रतीकात्मक तौर पर बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए वे मई दिवस को यहां मनाना चाहते थे.
सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ दक्षिण कोरिया के लोगों में गुस्सा
दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में मई दिवस के मौके पर मार्च में शामिल लोगों में सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ गुस्सा नजर आया. मार्च में शामिल मजदूर संगठनों ने आरोप लगाए कि मौजूदा सरकार मजदूर विरोधी नीतियों को बढ़ावा दे रही है. संगठनों के मुताबिक बीते दो सालों में राष्ट्रपति युन सीओक योल के नेतृत्व में मजदूरों की हालत और बुरी हुई है.
"हम जीने के लिए काम करते हैं, मरने के लिए नहीं"
फिलीपींस की राजधानी मनीला में सैकड़ों श्रमिकों ने तपती गर्मी में न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने और बढ़ती महंगाई के खिलाफ मार्च निकाला. फिलीपींस में महंगाई तो बेतहाशा बढ़ी है लेकिन लोगों की तनख्वाह नहीं. इससे परेशान मार्च में शामिल लोगों ने नारे लगाए कि वे जीने के लिए काम करते हैं, मरने के लिए नहीं.
जर्मनी में अधिक वेतन और खाली समय की मांग
जर्मन ट्रेड यूनियन कॉनफडेरेशन ने बर्लिन में अधिक मजदूरी और अधिक खाली वक्त की मांग के साथ रैली निकाली. यह रैली हर साल मई दिवस के मौके पर निकाली जाती है.
बांग्लादेश में फ्रंट पर महिला श्रमिक
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बड़ी संख्या में महिला श्रमिकों ने मई दिवस के मार्च में हिस्सा लिया. बांग्लादेश उन देशों में शामिल है जहां एक बड़ी तादाद उन महिलाओं की है जो बेहद चुनौतीपूर्ण स्थितियों में कम वेतन के साथ कपड़ों की फैक्ट्रियों में काम करती हैं.