भारत दुनिया का सबसे ज्यादा मतदाताओं वाला देश
भारत में आने वाले समय में लोक सभा के चुनाव होने हैं. निर्वाचन आयोग के मुताबिक इस चुनाव में लगभग 97 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र होंगे.
भारत में कितने मतदाता
भारतीय निर्वाचन आयोग के मुताबिक आगामी आम चुनावों में 96.88 करोड़ मतदाता वोट डाल पाएंगे. आयोग के मुताबिक रजिस्टर्ड मतदाताओं की संख्या के हिसाब से यह विश्व का सबसे बड़ा मतदाता समूह है.
रजिस्टर्ड मतदाताओं में छह फीसदी की बढ़ोतरी
लोकसभा चुनाव 2019 के बाद से पंजीकृत मतदाताओं में छह प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
बढ़ी युवा मतदाताओं की संख्या
डाटा के मुताबिक लोक सभा चुनावों के लिए मतदाता सूची में 18-29 आयु वर्ग के दो करोड़ से अधिक युवा मतदाताओं को जोड़ा गया है.
महिला मतदाता पीछे नहीं
स्पेशल समरी रिवीजन यानी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसएसआर) के दौरान महिला मतदाताओं का पंजीकरण पुरुष मतदाताओं को पार कर गया. एसएसआर 2024 के मुताबिक 2.63 करोड़ नए मतदाताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से लगभग 1.41 करोड़ महिला मतदाता हैं. जबकि पुरुषों की संख्या 1.22 करोड़ है.
लैंगिक समानता
मतदाताओं का लैंगिक अनुपात 2023 में 940 के मुकाबले 2024 में बढ़कर 948 हो गया है. मतलब एक हजार पुरुष मतदाताओं के मुकाबले 948 महिला मतदाता हैं.
किस वर्ग के कितने वोटर
आयोग के मुताबिक देश में रजिस्टर्ड पुरुष वोटर्स की संख्या 2024 में 49.7 करोड़, महिला मतदाताओं की संख्या 47.1 करोड़, तीसरे लिंग के वोटर्स 48,057 और 88.35 लाख दिव्यांग वोटर्स हैं.
बुजुर्ग मतदाता
आयोग के डाटा के मुताबिक देश में बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या भी अच्छी खासी है. 80 साल से ऊपर वाले मतदाताओं की संख्या 1.86 करोड़ और सौ साल से ऊपर वाले वोटरों की संख्या 2.40 लाख हैं.