अब कैसा है गजा
इस्राएल और हमास के बीच हालिया संघर्ष को खत्म हुए तीन हफ्ते हो चुके हैं. अब बंदूकें शांत हैं पर जिंदगी शांत नहीं है. तस्वीरों में देखिए, युद्ध के बाद कैसा हो गजा.
बस मलबा बचा है
गजा में 11 दिन तक बरसे बमों ने घरों के नाम पर बस मलबा छोड़ा है. लोग उसमें भी बसर कर रहे हैं.
269 लोगों की मौत
21 मई को हमास और इस्राएल के बीच युद्ध विराम हुआ था. लेकिन तब तक गजा में 256 और इस्राएल में 13 लोगों की जानें जा चुकी थीं.
कितने आम नागरिक थे?
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि गजा में मरने वालों में कम से कम 128 आम नागरिक थे. इस्राएल ने कहा है कि उसने 200 उग्रवादी मारे. हमास के मुताबिक उसके 80 लड़ाके मारे गए.
4,300 रॉकेट
संघर्ष के दौरान हमास ने इस्राएल पर गजा से 4,300 से ज्यादा रॉकेट दागे थे. उनमें से 680 तो गजा में ही गिर गए.
कितने घर गिरे
फलस्तीन के भवन निर्माण मंत्रालय के मुताबिक कुल 258 इमारतों को नुकसान पहुंचा है जिनमें 1042 घर, दुकानें या दफ्तर थे.
और जो गिरे नहीं
756 घरों को भारी नुकसान पहुंचा है जबकि 14,356 को हल्का नुकसान हुआ है.
स्कूल, अस्पताल
संघर्ष के दौरान गजा के 54 स्कूल, छह अस्पताल और 11 स्वास्थ्य केंद्रों को नुकसान हुआ है.
करोड़ों डॉलर का खर्च
फलस्तीन का कहना है कि पुनर्निर्माण में दसियों लाख डॉलर का खर्च आएगा. अमेरिका ने बर्बाद हुए गजा को फिर से बनाने के लिए मदद देने का वादा किया है.
अमेरिकी मदद
युद्ध विराम के बाद मध्य पूर्व के दौरे पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने 55 लाख डॉलर यानी लगभग 40 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था.
महीनों लगेंगे
इस पुनर्निर्माण में महीनों का वक्त लगेगा. तब तक गजा के लोग इस मलबे के ढेर पर जिंदगी जीते रहेंगे.