गुजरात चुनाव: दूसरे चरण में 68 फीसदी वोटिंग
१४ दिसम्बर २०१७एक अधिकारी ने बताया, "लोगों को लंबी कतारों में लगे देखा गया और अंतिम आंकड़े बाद में उपलब्ध हो पाएंगे." गुरुवार को राज्य के उत्तरी और मध्य क्षेत्र के 14 जिले में 93 विधानसभा क्षेत्र में वोट पड़े.
इस दौरान वडोदरा और आसपास के शहरों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में गड़बड़ी को लेकर निर्वाचन आयोग से कई शिकायतें की गईं. कई स्थानों पर ईवीएम में गड़बड़ी की वजह से मतदान प्रक्रिया बाधित हुई.
हार्दिक के नाम पर बंटे हैं ग्रामीण व शहरी पाटीदार
मुद्दों और गुजराती सम्मान में कांटे की टक्कर
दूसरे चरण के मतदान के तहत कुल 851 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनके भविष्य का फैसला दो करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे. पुलिस के मुताबिक, बनासकांठा के धनेरा में छिटपुट हिंसा की खबरें हैं, जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने एक निर्वाचन अधिकारी पर हमला किया.
राहुल गांधी के धर्म पर राजनीतिक घमासान
कांग्रेस की सरकार बनी तो हार्दिक पर से राजद्रोह के मुकदमे हटेंगे
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, गुजरात कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष भारतसिंह सोलंकी और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल सहित कई दिग्गज हस्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जेटली ने अहमदाबाद में वोट डाला, वहीं नितिन पटेल ने काडी क्षेत्र में वोट डाला. सोलंकी बरसाड में अपने पैतृक गांव मेंदार्दा में वोट डालने पहुंचे, वहीं हार्दिक पटेल ने विरमगाम में वोट डाला. शहरी क्षेत्रों के कई स्थानों में लोगों को स्वयं ही मतदान को लेकर जागरूकता फैलाते और आवासीय सोसाइटी के सदस्यों को वोट डालने का आग्रह करते देखा गया.
राज्य में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 60 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था. वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी. उसी दिन हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव का नतीजा भी सामने आएगा.
--आईएएनएस