अफ्रीका में सदियों पुराने पेड़ बाओबाब का खूब महत्व रहा है. लेकिन ये पेड़ भी जलवायु परिवर्तन की मार झेल रहे हैं. बारिश के बदलते पैटर्न से होने वाले नुकसान के साथ-साथ, अब जल्दी पैसा कमाने के लिए इसकी धुंआधार कटाई हो रही है. जिस पेड़ का हर हिस्सा किसी ना किसी काम आता है, उसे केवल लकड़ी के लिए कटने से बचाना बहुत जरूरी हो गया है.