1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

समंदर के नीचे मिली 900 साल पुरानी तलवार

२५ अक्टूबर २०२१

इस्राएली पुरावशेष प्राधिकरण का कहना है कि एक इस्राएली गोताखोर को एक प्राचीन तलवार मिली है, जिसके बारे में माना जाता है कि इसका इस्तेमाल एक मध्ययुगीन योद्धा द्वारा किया गया था.

https://p.dw.com/p/428Il
900 साल पुरानी तलवारतस्वीर: Israel's Antiquities Authority /AP/picture alliance

भूमध्यसागर में कारमेल के तट पर एक मीटर लंबी तलवार मिली है. इस प्राचीन तलवार से समुद्री शैवाल चिपका हुआ था. उत्तरी इस्राएल में श्लोमी कैटजेन नाम का एक गोताखोर भूमध्यसागर में गोता लगा रहा था, जब उसने समुद्र के नीचे इस अनोखी तलवार को देखा. उसने तुरंत तलवार उठाई और सरकारी विशेषज्ञों को सौंप दी.

इस्राएली एंटिक्विटीज अथॉरिटी के एक अधिकारी नीर डिस्टिलफील्ड ने कहा, "यह तलवार, जिसे बहुत अच्छी स्थिति में संरक्षित किया गया है, बहुत सुंदर और दुर्लभ है और एक योद्धा की तलवार की तरह दिखती है." उन्होंने कहा, "ऐसी दुर्लभ चीज को ढूंढना आश्चर्यजनक है. यह आपको वापस ले जाती है नौ सौ वर्ष, सैनिकों और तलवारों की उम्र तक."

प्राचीन खजानों का घर

तलवार के अलावा मिट्टी के बर्तनों सहित कई अन्य पुरावशेष भी मिले. विशेषज्ञों का कहना है कि पुराने दिनों में यह साइट यात्रियों के लिए एक आश्रय के रूप में काम करती थी. प्राधिकरण की समुद्री इकाई के निदेशक कोबी शरवित ने कहा कि आश्रय सदियों से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है. इस्राएली पुरावशेष प्राधिकरण ने कहा कि वह जून से साइट का निरीक्षण कर रहा था, लेकिन रेत की आवाजाही के सा प्राचीन कला कृति का दिखना और गायब होना जारी रहा.

संग्रहालय में रखे जाने से पहले तलवार को और अधिक साफ किया जाएगा. इसकी सही उम्र निर्धारित करने के लिए और विश्लेषण किया जाएगा. अधिकारियों को दुर्लभ तलवार सौंपने वाले कैटजेन को एक अच्छा नागरिक प्रमाणित किया गया है.

एए/सीके (एएफपी,एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें