स्पैनिश फ्लू से क्यों हो रही है कोरोना महामारी की तुलना
एक सदी पहले की बात है जब स्पैनिश फ्लू नाम की महामारी ने दुनिया की करीब एक तिहाई आबादी को अपनी चपेट में ले लिया और कोई पांच करोड़ इंसानों की जान ले ली. क्या कोरोना वायरस इस जानलेवा इतिहास को दोहरा सकता है?
महामारी बना 1918 में शुरु हुआ इन्फ्लुएंजा
सन 1918 से 1920 के बीच दुनिया भर के 2.5 से 5 करोड़ लोगों को लील लेने वाली महामारी स्पैनिश फ्लू कहलाई. इस महामारी में पहले विश्वयुद्ध से भी ज्यादा लोगों की जान गई जो कि इसके ठीक पहले ही थमा था.
रहस्य बनी रही शुरुआत की कहानी
एक दशक से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी संक्रमण की शुरुआत के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई थी. 1930 के दशक में आते आते कुछ लोगों ने यह कहा कि इस पैथोजन को असल में जर्मन सेना ने एक हथियार के रूप में विकसित किया था और वह लीक हो गया. कोरोना के मामले में भी ऐसी एक थ्योरी निकली और खुद अमेरिकी राष्ट्रपति इसे "चीनी वायरस" कह चुके हैं.
क्या कोरोना काल में फिर दोहराएगा इतिहास
अमेरिकी सेनाकर्मियों में 1918 में इसकी पुष्टि हुई. आगे चल कर दुनिया की करीब एक तिहाई आबादी स्पैनिश फ्लू से संक्रमित हुई. मरने वालों में 5 साल से कम उम्र वालों और 65 से ऊपर की उम्र वाले लोगों की तादात अधिक थी जैसा कि कोरोना में भी है. लेकिन 20 से 40 साल की उम्र वालों का मरना स्पैनिश फ्लू् की खास बात रही.
क्वॉरंटीन, हाइजीन, डिसइन्फेक्टेंट और भीड़भाड़ पर रोक
यही सारी चीजें स्पैनिश फ्लू के समय भी काम आई थीं और कोरोना काल में भी इन्हीं सब कदमों से संक्रमण को रोकने में मदद मिल रही है. स्पैनिश फ्लू का कोई टीका नहीं बन पाया था और ना ही एंटीबायोटिक दवाएं काम आईं. हालांकि कोरोना वायरस का टीका बनाने में फिलहाल विश्व भर के रिसर्चर लगे हुए हैं.
स्पैनिश फ्लू वायरस की टाइमलाइन
102 साल पहले शुरु हुआ संक्रमण. 1930 में जाकर पता चला कि इसका कारण कोई बैक्टीरिया नहीं बल्कि वायरस है. 1960 में अमेरिका में इसके लिए ऐसी वैक्सीन उपलब्ध हुई जिसे फ्लू शॉट के रूप में हर साल फ्लू सीजन में लिया जा सकता है. सन 2005 में जाकर स्पैनिश फ्लू के वायरस की पूरी सीक्वेंसिंग हो पाई.
सारे फ्लू से बचाने वाली वैक्सीन का रास्ता खुला
स्पैनिश फ्लू का वैक्सीन ही आज तक लोगों को सभी तरह के सीजनल फ्लू से बचाता आया है. 2009 में आए स्वाइन फ्लू फैलाने वाले एच1एन1 वायरस और बर्ड फ्लू फैलाने वाले एच5एन1 जैसे रोगों से भी इसी की वैक्सीन बचाती है.
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore