ओलंपिक समिति ने कहा चीनी टेनिस खिलाड़ी पेंग श्वाई सुरक्षित
२७ जनवरी २०२२अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने कहा है कि उन्होंने चीनी टेनिस खिलाड़ी पेंग श्वाई से बीते हफ्ते फिर से बात की है. आईओसी ने बताया है कि 4 फरवरी से बीजिंग में शुरू हो रहे विंटर ओलंपिक खेलों में समिति पेंग से मिलेगी. दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस डबल्स खिलाड़ी रहीं पेंग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में चीन के पूर्व उप-प्रधानमंत्री जांग गाओली पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.
नवंबर 2021 में यह आरोप लगाने के बाद पेंग करीब 3 हफ्तों तक कहीं नजर नहीं आई थीं. सख्त पाबंदियों और कड़ी निगरानी में चल रहे चीनी सोशल मीडिया से पेंग के आरोप हटा दिए गए थे. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुद्दा उठने के बाद आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने 21 नवंबर को पेंग से वीडियो कॉल पर बात की थी. तब आईओसी ने बयान जारी किया था कि पेंग "सुरक्षित और अच्छी" हैं. इस बयान की आलोचना हुई थी और कहा गया कि बाख विंटर ओलंपिक के मेजबान को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
अपने ताजा बयान में आईओसी ने कहा है कि 21 नवंबर 2021 को पहली बार हुई बातचीत के बाद से ही समिति लगातार पेंग के संपर्क में है और आखिरी बातचीत पिछले हफ्ते ही हुई है. आईओसी के मुताबिक, पेंग विंटर ओलंपिक का इंतजार कर रही हैं और समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख और आईओसी खिलाड़ियों के कमीशन की अध्यक्ष एमा टेर्हो से भी मिलने की इच्छुक हैं. बाख इस वक्त बीजिंग में हैं और बीते हफ्ते ही उनकी मुलाकात चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हुई है.
इस मामले में आरोपित जांग गाओली ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. हालांकि, पेंग बीच-बीच में पत्रकारों से बात करती रही हैं, जिसे चीनी मीडिया ने पेंग की आजादी और सुरक्षित होने के सबूत की तरह पेश किया है. दिसंबर 2020 की एक ऐसी ही एक बातचीत में पेंग ने कहा कि उन्होंने कभी दावा नहीं किया कि किसी ने उनका यौन शोषण किया है. जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता जताई गई थी कि पेंग शायद उतनी आजाद ना हों, जितनी सार्वजनिक तौर पर दिखाई दे रही हैं.
साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी पेंग का समर्थन हो रहा है. कुछ समर्थक खास तरह की टी-शर्ट पहनकर टूर्नामेंट में पहुंचे थे. इन पर लिखा था- "पेंग श्वाई कहां हैं?" मैदान में मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने समर्थकों को टी-शर्ट उतारने और बैनर हटाने को कहा था, जिसकी टेनिस चैंपियन मार्टिना नवरातीलोवा समेत तमाम समर्थकों आलोचना की. बाद में टूर्नामेंट के प्रमुख क्रेग टिले को सफाई देनी पड़ी. उन्होंने कहा कि समर्थक ऐसी टी-शर्ट पहन सकते हैं, बशर्ते सब कुछ शांतिपूर्ण ढंग से हो.
पेंग श्वाई मामले के बाद से वीमेन्स टेनिस एसोसिएशन (डब्ल्यूटीए) ने चीन में अब तक अपनी सभी प्रतियोगिताएं रद्द की हुई हैं. इससे पहले डब्ल्यूटीए के मुख्य कार्यकारी स्टीव साइमन ने नवंबर में कहा था कि "पेंग श्वाई को स्वतंत्रता से अपनी बात रखने नहीं दी जा रही और लगता है कि उन पर अपने यौन उत्पीड़न के आरोपों का खंडन करने का दबाव भी डाला गया है." साइमन ने हैरानी जताते हुए कहा कि "मौजूदा हालात को देखते हुए, मुझे इस बात की भी चिंता है कि 2022 में भी अगर हम चीन में कोई कार्यक्रम करेंगे तो वहां हमारे सभी खिलाड़ियों और स्टाफ को जोखिम का सामना करना पड़ सकता है."
चीन सरकार की ओर से इस मामले में कोई भी ठोस कदम अब तक नहीं उठाया गया है. नवंबर 2021 में जब ये मामला सामने आया था, तब चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा था कि "कुछ लोगों" को पेंग के मामले का "राजनीतिकरण" और "द्वेषपूर्ण प्रचार" बंद कर देना चाहिए.
आरएस/आरपी (एएफपी, रॉयटर्स)