पूरी तरह धूप से चलने वाला भारत का पहला गांव
गुजरात का मोढेरा भारत का पहला ऐसा गांव है जो पूरी तरह सौर ऊर्जा से चलता है. कैसे सौर ऊर्जा ने इस गांव के लोगों की जिंदगियां बदल दीं, देखिए...
भारत का पहला सौर गांव
6,500 लोगों का मोढेरा गांव भारत का पहला ऐसा गांव बन गया है, जहां पूरी तरह सौर ऊर्जा का प्रयोग होता है. केंद्र सरकार की एक परियोजना के तहत इस गांव में 1,300 सौर पैनल लगाए गए. लगभग 80 करोड़ रुपये में इस गांव की तस्वीर बदल गई.
घट गया बिजली का बिल
केसा भाई प्रजापति का चाक अब पहले से ज्यादा घूमता है. पहले वह बिजली की सप्लाई पर निर्भर रहते थे लेकिन अब सौर ऊर्जा से बिजली हर वक्त रहती है तो वह मिट्टी के ज्यादा बर्तन बना पाते हैं. इससे उनकी कमाई भी बढ़ गई है, और बिजली का बिल घट गया है.
बेचने को बिजली
गांव में जो बिजली जरूरत के बाद बच जाती है, उसे सरकार खरीद लेती है और दूसरे गांवों में सप्लाई करती है. अब लोग गैस कनेक्शन और स्टोव जैसी सुविधाएं भी खरीद रहे हैं क्योंकि उनका जीवन बेहतर हो रहा है.
तीसरा सबसे बड़ा उत्सर्जक
भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार्बन उत्सर्जक है. उसने 2030 तक ऊर्जा की आधी जरूरतें अक्षय ऊर्जा से पूरी करने का लक्ष्य तय किया है.
25 नए सोलर पार्क
अगले पांच साल में भारत में 25 नए सोलर पार्क बनाए जाने की योजना है, जिनमें से हरेक से 500 मेगावाट बिजली मिलेगी.
300 दिन धूप
सौर ऊर्जा को लेकर भारत में विशाल संभावनाएं हैं. यहां ऐसे दिनों की संख्या 300 से ज्यादा है, जब धूप खिली होती है और आसमान साफ होता है. इस कारण धूप से ऊर्जा पैदा करने की संभावना ज्यादा है, जिसका भारत पूरी तरह दोहन करना चाहता है.