इटली में भारतीय की मौत पर विवाद
इटली में एक भारतीय नागरिक की मौत के बाद विवाद हो गया है. वहां खेतों में काम करने वाले भारतीय विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
भारतीय मजदूर की मौत
इटली की राजधानी रोम के दक्षिण में बोर्गो सांता मारिया में काम करने वाले सतनाम सिंह की एक मशीन के साथ हुए हादसे में मौत हो गई. सतनाम सिंह की दोनों टांगें मशीन में फंस गईं और वह बुरी तरह घायल हो गए. जांच अधिकारियों के मुताबिक उन्हें अस्पताल नहीं ले जाया गया बल्कि घर पहुंचाया गया.
नहीं मिली मदद
जब हादसा हुआ तो सतनाम सिंह की पत्नी भी वहीं मौजूद थीं. उन्होंने कहा कि वह मदद की भीख मांग रही थीं लेकिन उनकी मदद नहीं की गई. 31 साल के सतनाम सिंह को बाद में हेलीकॉप्टर से रोम के अस्पताल में पहुंचाया गया लेकिन तब तक हादसे को एक घंटा हो गया था. बीते बुधवार को उनकी मौत हो गई.
नहीं था वीजा
सतनाम सिंह 2021 से इटली में रह रहे थे लेकिन मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक उनके पास काम करने का आधिकारिक वीजा नहीं था.
हत्या का मुकदमा
सतनाम सिंह जिस व्यक्ति के यहां काम करते थे, वह 37 साल के इटैलियन नागरिक हैं. उन पर गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने दलील कि वह घबरा गए थे क्योंकि सतनाम सिंह के पास काम करने का परमिट नहीं था.
गुस्से में भारतीय
इस घटना के बाद कर्मचारी संघ सक्रिय हो गए हैं. वे देश के कृषि क्षेत्र में जारी अनियमितताओं के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. भारतीय मूल के लोगों ने भी वहां विरोध प्रदर्शन किए हैं.
आधुनिक गुलामी
एक अनुमान के मुताबिक इटली के कृषि क्षेत्र में दो लाख 30 हजार से ज्यादा लोग अवैध रूप से काम करते हैं. बोर्गो सांता मारिया में तो लोगों को 4.30 डॉलर प्रति घंटा यानी 350 रुपये तक की तन्ख्वाह मिलती है.