1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराधभारत

राजस्थान: मंत्री के बेटे पर बलात्कार का आरोप

१० मई २०२२

राजस्थान सरकार में मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. एक महिला ने रोहित पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है. दिल्ली में महिला की शिकायत पर शून्य प्राथमिकी दर्ज की गई है.

https://p.dw.com/p/4B4ie
फाइल तस्वीर
फाइल तस्वीरतस्वीर: Reuters/

23 वर्षीय महिला ने मंत्री के बेटे रोहित जोशी पर 8 जनवरी, 2021 और 17 अप्रैल, 2022 के बीच कई बार रेप के गंभीर आरोप लगाए हैं. जयपुर की रहने वाली महिला का आरोप है कि रोहित ने उसके साथ दिल्ली और जयपुर में कई मौकों पर बलात्कार किया.

पीड़ित महिला ने उत्तरी दिल्ली के सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है. महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि रोहित जोशी से उसकी दोस्ती फेसबुक पर हुई थी. महिला का आरोप है कि इसके बाद रोहित 8 जनवरी 2021 को उसे राजस्थान के सवाई माधोपुर ले गया था. जहां पर रोहित ने नशीला पदार्थ पिलाकर बलात्कार किया. महिला ने शिकायत में यह भी कहा कि उसके बेसुध होने पर उसके न्यूड वीडियो बनाए और तस्वीरें निकाली.

उत्तरी दिल्ली में बलात्कार, नशीले पदार्थों से चोट पहुंचाने, गर्भपात करने, शादी के लिए मजबूर करने के लिए एक महिला का अपहरण करने, अप्राकृतिक अपराध, आपराधिक धमकी और छेड़छाड़ के आरोपों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.

कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि जल्द ही पुलिस मंत्री के बेटे को नोटिस जारी कर जांच में शामिल होने के लिए कह सकती है.

औरतों के लिए कानून के दरवाजे या तो बंद हैं या बहुत दूर

प्राथमिकी के मुताबिक, "पिछले साल 11 अगस्त को मुझे पता चला कि मैं गर्भवती हूं. उसने कहा कि उसे बच्चा नहीं हो सकता. उसने मुझे एक गोली लेने के लिए मजबूर किया, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया." महिला के मुताबिक आरोपी ने दिल्ली और जयपुर में कई मौकों पर उसके साथ दुष्कर्म किया. रोहित ने कथित तौर पर उसे उससे शादी करने के लिए भी मजबूर किया.

मौत की सजा का डर भी नहीं रोक पा रहा रेप की घटनाएं

मंत्री ने बेटे पर लगे पर आरोपों पर क्या कहा

राजस्थान सरकार में जलदाय मंत्री महेश जोशी ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पुलिस जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी और कयासबाजी के बजाय पुलिस को अपना काम करने दिया जाए. उन्होंने कहा, "मैंने अपना पूरा जीवन सच्चाई और न्याय के साथ गुजारा है. पुलिस पूरी गहराई से सत्य एवं निष्ठा से जांच करे. यह प्रकरण हो या कोई और प्रकरण, मैं हमेशा सच्चाई एवं न्याय के साथ रहूंगा. यह मामला हो या और कोई मामला मीडिया ट्रायल अनुचित है."

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस की सरकार आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने मीडिया से कहा, "ऐसे मामलों को छुपाना कांग्रेस की संस्कृति में है. जो दुर्भाग्यपूर्ण है."

मंत्री के बेटे पर लगे आरोपों के बाद राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी दबाव बढ़ गया है. बताया जाता है कि जोशी गहलोत के बेहद करीबी मंत्री हैं. कुछ रिपोर्टों में बताया गया कि गहलोत की प्रदेश प्रभारी अजय माकन समेत पार्टी के कई शीर्ष नेताओं से भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई है.

इस बीच 13 से 15 मई के बीच राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस का राष्ट्रीय चिंतन शिविर होने वाला है और ऐसे में पार्टी के तमाम बड़े नेता वहां मौजूद रहेंगे. अब देखना होगा कि क्या गहलोत पार्टी और सरकार की किरकिरी होने से बचाने के लिए मंत्री का इस्तीफा लेंगे.

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक साल 2020 में राजस्थान में बलात्कार के 5,310 मामले सामने आए थे.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी