लोकसभा चुनाव के अजब-गजब नतीजे
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे में कुछ अजब-गजब रिकॉर्ड भी बने. कई दिग्गज हारे तो कुछ की जीत का अंतर बेहद मामूली था.
एनडीए के बड़े विजेता
मध्य प्रदेश के इंदौर में लोकसभा चुनाव में एनडीए ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. इंदौर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी ने 10.08 लाख के विशाल अंतर से चुनाव जीता.
नोटा को दो लाख वोट
इंदौर में ही एक और रिकॉर्ड बना है. वहां नोटा को 2,18,674 वोट मिले. 2024 के चुनाव में यह एक नया रिकॉर्ड है.
मध्य प्रदेश में क्लीन स्वीप
मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. यहां की कई सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने बड़े अंतर से विजय पताका लहराई.
बीजेपी की झोली में दिल्ली
दिल्ली में बीजेपी ने एक बार फिर सातों सीटों पर कब्जा जमा लिया है. बीजेपी ने तीसरी बार दिल्ली की सातों सीटें जीती हैं. यहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर बीजेपी का विजय रथ रोकने में नाकाम रही.
सिर्फ 48 वोटों से जीत
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के उम्मीदवार रवींद्र वायकर ने मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट पर प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (उद्धव गुट) के उम्मीदवार अमोल गजानन कीर्तिकर को मात्र 48 वोटों से हराया.
मोदी की जीत का अंतर घटा
वाराणसी से चुनाव लड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस बार जीत का अंतर घट गया. इस बार मोदी 1,52,513 वोटों के अंतर से जीते. कांग्रेस के अजय राय को 4,60,457 वोट मिले, जबकि मोदी को 6,12,970 वोट मिले.
राहुल की दो सीट से जीत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की रायबरेली और केरल की वायनाड सीट से चुनाव जीते हैं. रायबरेली में राहुल गांधी ने बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह को 3,90,030 वोटों से हराया वहीं वायनाड में उन्होंने सीपीआई उम्मीदवार एनी राजा को 3,64,422 वोटों के अंतर से पराजित किया.
गुजरात में कांग्रेस का खाता खुला
10 साल बाद गुजरात में कांग्रेस का खाता खुला है. बनासकांठा लोकसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार गेनीबेन ठाकोर ने बीजेपी उम्मीदवार डॉ. रेखाबेन चौधरी को 31,000 से अधिक वोटों से हराया.